प्रवक्ता-केमिकल अभियांत्रिकी की संवीक्षा परीक्षा का परिणाम

rpsc logoअजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राविधिक शिक्षा विभाग हेतु प्रवक्ता-केमिकल अभियांत्रिकी के पदों हेतु सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु आयोग द्वारा दिनांक 16.01.2016 को ऑनलाईन संवीक्षा परीक्षा आयोजित की गई थी। उक्त संवीक्षा परीक्षा के आधार पर निम्नलिखित रोल नम्बर्स वाले अभ्यर्थियों को अस्थायी रुप से संवीक्षा परीक्षा में सफल घोषित किया जाता है। अभ्यर्थी आयोग की website www.rpsc.rajasthan.gov.in से विस्तृत आवेदन पत्र Download कर आवेदन पत्र मय प्रमाण पत्रों के आयोग कार्यालय में दिनांक 14.06.2016 तक आवश्यक रुप से भेज देवें। आवेदन प्राप्त होने के पश्चात् इनकी पात्रता आंकी जावेगी। साक्षात्कार सम्बन्धी सूचना से अभ्यर्थियों को यथा समय अवगत करा दिया जावेगा।
रोल
168539 168547 168566 168584 168627 168654
168839 168870 168875 168891 168918 168953
168978 169002 169015 169016 169039 169050
169064

error: Content is protected !!