मनरेगा श्रमिकों से 100 100 रुपए लिए जा रहे है

IMG-20160603-WA0051फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) बारां 3 जून । खाण्डा सहरोल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मेटो द्वारा मनरेगा श्रमिकों से 100 100 रुपए लिए जा रहे है । वार्ड पंच बनवारी लाल सहरिया ने बताया कि प्रत्येक मस्टरोल पर अभी श्रमिकों से 100-100 रुपए लिए जा रहे है । श्रमिकों ने बताया कि हमसे यह कह कर पैसा लिया जा रहा कि आपकी मजदूरी का पैसा ज्यादा दिलवाया जायेगा । इस भीषण गर्मी में मनरेगा श्रमिक अपना पसीना बहाता है, तब जाकर उसको मजदूरी मिलती है और वह समय पर नहीं मिलती है । और मेट द्वारा उनसे उल्टा पैसा वसूल ते है । इसको लेकर सभी मनरेगा श्रमिकों ने जिला कलक्टर बारां व् जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी बारां को शिकायत की है । आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र शाहाबाद में इन सहरिया समुदाय का किस तरह से कर्मचारी शोषण करते है । इसका उदाहरण खाण्डा सहरोल में देखने को मिला । वही रामदयाल व् कंचन लाल ने बताया की अप्रैल व् मई माह फूलचन्द,फुंसी, जगदीश, गजन, बालू, भवर सिंह, सुगन, कैलाशी, लक्षमण, रामस्वरूप, शंकर लाल, लखन, गब्बो, प्रभुलाल , सुदामा,जानकी, राजकुमार, रामलालका अभी तक भी राशन नहीं मिला है । डीलर के पास जाते है, तो वह बोलता है की पुराने राशन कार्ड से सामग्री देना बन्द हो गया अब नए राशन कार्ड से ही आपको राशन सामग्री मिलेगी । इन लोगो को अभी तक नए राशनकार्ड नहीं मिले इस कारण दो माह से इनको सामग्री से वंचित रहना पड़ रहा है । लोगो ने बताया की ई मित्र वाले ने अभी राशन कार्ड बनाकर नहीं दिए है । इसी तरह माखन पुत्र अमरु व् सरबदि पत्नी माखन दोनों पति पत्नी को 4-4 माह से पेंशन नहीं मिली है । वहीँ एक वर्द्ध महिला हटिया पत्नी मंगलिया को भी 3 माह से पेंशन नहीं मिली है । बस्ती में पानी की समस्या है । इस सम्बन्ध में विकास अधिकारी सुधीर पाठक ने बताया की श्रमिकों की सुचना पर में स्वयं वहाँ जाँच करने गया था । और लोगो ने मेट द्वारा पैसा लेने की बात तो सामने आयी है । मगर मेटो ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन के लिए अंश दान के रूप में लिए थे । मगर इनको अंश दान की रसीद नही दी गयी और बोर्ड पर भी अंश दान देने वालो का नाम लिखा हुआ नही था । अंश दान के रूप में दिए गए पैसा का उपयोग जेसीबी मशीन का पेमेंट करने के लिए लिया गया था । इनको नाम लिखना था । इस कारण मेट राजूलाल, सुनील, रामप्रसाद को दोषी पाये जाने पर इनको ब्लैक लिस्ट किया गया और संविदा पर लगे रोजगार सचिव व् ग्रामसेवक को नोटिस दिया गया ।

error: Content is protected !!