विद्यालय रिकार्ड गायब होने से षिक्षक को पांच साल से नहीं मिला 6 माह का वेतन भुगतान

जिला प्रमुख ने दिये डीईओं प्रारम्भिक को जांच के आदेष
zpajmer  (1)अजमेर 08 मई। जिला प्रमुख जनसुनवाई में षिक्षा विभाग के मामलों की सूची लगातार बढ़ती जा रही है। षिक्षा विभाग की परते खोलकर रख देने वाला एक और प्रकरण बुधवार को जिला प्रमुख जनसुनवाई में दर्ज किया गया है। ब्लॉक षिक्षा अधिकारी कार्यालय पंचायत समिति केकड़ी की ग्राम पंचायत गोरधा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालपुरा विद्यालय का रिकार्ड ही गायब होने से एक षिक्षक को पांच वर्षो से 6 माह का वेतन भुगतान नही मिलने का मामला बुधवार को जिला प्रमुख वंदना नोगिया की जनसुनवाई में पहंुचा है।
बुधवार को आयोजित जन सुनवाई में केकड़ी निवासी षिक्षक पवनकुमार राठी ने जिला प्रमुख वंदना नोगिया के समक्ष उपस्थित होकर अवगत कराया कि ब्लॉक प्रारम्भिक षिक्षा अधिकारी कार्यालय केकड़ी द्वारा षिक्षक को 6 महिने का वेतन भुगतान विद्यालय की उपस्थिति पंजिका गायब होने से नही किया गया है। षिक्षक ने जिला प्रमुख के समक्ष आपबिति सुनाते हुए कहा कि वह जुलाई 2011 में ग्राम पंचायत गोरधा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालपुरा (गोरधा) विद्यालय में षिक्षक के पद पर कार्यरत रहा । उक्त अवधि का विद्यालय रिकार्ड गायब होने से उसे जुलाई से दिसम्बर 2011 तक का वेतन भुगतान आज दिनांक तक भी नही किया गया है। षिक्षक द्वारा उक्त मामले की जिला षिक्षा अधिकारी अजमेर एवं बीईईओं कार्यालय केकड़ी में दर्जनों बार मौखिक एवं लिखित षिकायत करने के बावजूद राहत नही मिली है। षिक्षक ने विद्यालय रिकार्ड गायब होने के मामले में जिला प्रमुख से षिक्षा विभाग में चल रही पोल पट्टी की जांच कराकर वेतन भुगतान दिलाने की मांग की है। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जनसुनवाई में उपस्थित जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक हरिप्रसाद शर्मा को जांच करने के निर्देष दिये गए है। जनसुनवाई में रतनगढ़ पीसांगन निवासी अध्यापक सुनिल चौधरी ने बीईईओ कार्यालय पीसांगन द्वारा अवकाष प्रकरण निस्तारण, नसीराबाद निवासी उषा विजयवर्गीय अनुदानित विद्यालय भुगतान के संबध में, जटिया निवासी पांचू सिंह रावत ने पड़त जमीन पर आम रास्तें में अतिक्रमण हटाने, बाबारामदेव सेवा समिति नदी प्रथम सराधना द्वारा पेयजल सुविधा चालु करवाने की मांग की। जनसुनवाई में कृषि उपनिदेषक वीके शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग परिवीक्षा अधिकारी मदनलाल नायक, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक हरिप्रसाद शर्मा, जिला परिषद अधिषाषी अभियंता जितेन्द्र मैनारिया, महानरेगा एनके टाक, जिला परिषद अधिषाषी अभियंता कबीर अख्तर सहित संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!