अजमेर 08 जून। अजमेर जिले में बालिकाओं के लिए बड़े स्तर पर शुरू की गई सैनेट्री नैपकीन वैण्डिंग मशीन योजना से प्रसन्न महिला एवं बाल विकास मंत्रा श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि यह योजना राजस्थान में बालिकाओं के स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्रा श्रीमती वसुन्धरा राजे के स्वप्न को साकार करेगी। अजमेर जिले में योजना सफल होती है तो इसे पूरे राजस्थान में लागू करने का प्रयास किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास मंत्रा श्रीमती अनिता भदेल ने आज इस योजना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने भारत सरकार के उपक्रम एचएलएल के अधिकारियों से योजना के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि स्वयं सहायता समूहों को भी इस योजना से जोड़ा जाए। ग्रामीण क्षेत्रा में महिलाओ ंके लिए यह योजना बेहद महत्वपूर्ण है। ग्रामीण क्षेत्रा में इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए।
