जैसलमेर एवं आस-पास के इलाकों में चोरी करने वाला पुलिस के हत्थे चढा

आज दिन तक दर्जेनों चोरियाॅ करना किया स्वीकार
jaisalmer newsगोपालसिंह जोधा / जैसलमेर हाल ही के कुछ दिनों में शहर जैसलमेर एवं आस-पास के इलाकों में लगातार चोरी की वारदातों के देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के द्वारा गठित स्पेशल टीम हैड कानि. बस्ताराम, अचलाराम एवं कानि. दिनेश चारण, जगदीशदान व मुकेश बीरा द्वारा चोरी की वारदात वाले घटना स्थलों पर पहुॅच कर मौका मुआवना कर अहम सुराग जुटाते हुए संदिग्धों से पूछताछ जारी रखी तथा आधुनिक साधनों द्वारा चोरो की तलाश जारी रखी। इसी दौरान जयंत मोटर्स महेन्द्रा सोरूम ट्रांस्पोर्ट नगर जैसलमेर में दिनांक 04.06.2016 की रात्रि को हुई चोरी के दौरान स्पेशल टीम द्वारा अहम सुराग जुटाते हुए संदिग्ध फकीराराम पुत्र आत्माराम भील निवासी रिदवा को दस्तयाब कर गहन पूछताछ करने पर उसके द्वारा टांसपोर्ट नगर में हुई चोरी को करना स्वीकार किया। जिस पर स्पेशल टीम द्वारा फकीराराम पुत्र आत्माराम भील निवासी रिदवा को गिरफतार किया गया।

पुछताछ में उगले कई राज

गिरफ्तार मुलजिम से स्पेशल टीम द्वारा गहन पूछताछ की गई तो चोर फकीराराम ने शहर जैसलमेर एवं आस-पास के क्षेत्र में आज दिन तक दर्जनों चोरियाॅ करना स्वीकार किया। उसने बताया कि वह दिन में रेकी कर रात्रि में लेट नाईट सिनेमा देखने के बाद चिन्हित स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पूछताछ में बताया कि ग्रामीण बस बाडा बाडमेर रोड में कई कैबिनों के ताले तोडकर चोरियाॅ करना, प्रताप मैदान के पास किराने की दुकान से चोरी करना इसके अलावा शहर के आस- पास ग्रामीण क्षेत्र में विधूत लाईन के टावरों की लोहे की एंेगलों की कई चोरियाॅ करना स्वीकार किया। पुछताछ लगातार जारी हैं। ओर कई चोरियों से उठ सकता हैं पर्दा।

ऐसो आराम में खर्च करता था पैसे

गिरफतार मुलजिम ने बताया कि वह चोरी के पैसो से ऐसो आराम महन्गी शराब, कपडे एवं सिनेमा पर चोरी के पैसे खर्च करता था।

error: Content is protected !!