ग्राम पंचायत सरवीना में 1757 राजस्व प्रकरण निस्तारित

beawar-samacharब्यावर, 9 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत सरवीना में आयोजित शिविर में 1757 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ग्राम पंचायत सरवीना में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 234, विभाजन धारा 53 के 2, खातेदारी घोषणा 88 के 5, स्थाई निषेधाज्ञा के 6, इजराय के 239 सहित 516राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही राजस्व मानचित्रों में तरमीम के 2 प्रकरण भी शिविर में निस्तारित हुए।
इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 342, खाता दुरूस्ती के 233, खाता विभाजन के 2, सीमाज्ञान के 2, राजस्व नकलंे 297, पासबुक आदिनांक 365 समेत 1241राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार शिविर में कुल 1757 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों एवं आमजन को राहत प्रदान की गई।
नून्द्री मेन्द्रातान में फोलोअप शिविर 10 जून को
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत नून्द्री मेन्द्रातान में 10 जून 2016 को फोलोअप शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
नून्द्री मालदेव में शिविर 11 जून को
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत नून्द्री मालदेव में 11 जून 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–

राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016
ग्राम पंचायत मोयना में 1583 राजस्व प्रकरण निस्तारित
ब्यावर, 9 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत मोयना में आयोजित शिविर में 1583 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार चावला के अनुसार ग्राम पंचायत मोयना में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 105, खातेदारी घोषणा 88 के 3, नामान्तरणकरण अपील का 1, इजराय 105 समेत 215 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही पासबुक वितरण 546, राजस्व मानचित्रों में तरमीम 71, राजकीय विभागों, संस्थाओं को आवंटन के प्रस्ताव 2 व अन्य 16 प्रकरण भी शिविर में निस्तारित किये गए।
इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 297, खाता दुरूस्ती के 104, खाता विभाजन धारा 53 के 58, सीमाज्ञान के 7, सीमाज्ञान के प्राप्त आवेदन 10, धारा 251 के 12, राजस्व नकलंे 247, अन्य 633 समेत 1368 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार शिविर में कुल 1583 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों एवं आमजन को राहत प्रदान की गई।
नयागंाव में शिविर 11 जून को
उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत नयागांव में 11 जून 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। –00–
3 ग्राम पंचायतों में फोलोअप शिविर आयोजित होंगे
ब्यावर, 9 जून। नोडल अधिकारी लोक अदालत व अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार द्वारा उपखण्ड ब्यावर व टाॅडगढ़ की 4 ग्राम पंचायतों में फोलोअप शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ब्यावर व टाॅडगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत टाॅडगढ़ में 17 जून, बराखन में 19 जून एवं मालातों की बेर में 24 जून को फोलोअप शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। उक्त सभी शिविर ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर आयोजित होंगे, इन शिविरों में राजस्व वाद की कोर्ट फाईल से संबंधित सभी पक्षकार उपस्थित रहकर प्रकरणों का निस्तारण करवा सकेंगे। –00–

error: Content is protected !!