उन्होंने कहा कि जिले में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए सतर्कता संबंधी पूर्व उपाय किए जाने चाहिए। उपखण्ड स्तर पर प्रशासन तथा पुलिस विभाग द्वारा अधिकारी समय-समय पर क्षेत्रा का संयुक्त निरीक्षण करना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए सम्बंधित के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए। वैध खनन करने वालों के खनन अनुज्ञा पत्रा के साथ साथ पर्यावरण स्वीकृति की भी जांच की जाए। खनिज प्रदूषण निवारण अधिनियम की कड़ाई से पालना करवायी जाए।
इस अवसर पर ब्यावर उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री आशीष गुप्ता, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री राधेश्याम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवनिश कुमार सहित जिले के समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं उपअधीक्षक पुलिस उपस्थित थे।
