कालियों की ढाणी में पांच हजार खडीनों का निर्माण

beawar-samacharब्यावर, 12 जून। कालियों की ढाणी में अब पानी की कमी नहीं रहेगी क्योंकि 50 हैक्टर क्षेत्रा में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत पूरे पहाड़ी क्षेत्रा में पांच हजार खडीन खुदवा दी गयी हैं जिनमें पांच हजार करंज के पौधे लगाये जाएंगे।
जलग्रहण एवं विकास व भू संरक्षण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता श्री शरद गेमावत ने बताया कि मसूदा उपखण्ड क्षेत्रा में वर्षा का जल बह कर निकल जाता था इसे रोकने के लिए खडीलों का निर्माण किया गया है जिससे वर्षा जल का तेजी से बहना रूकेगा तथा खडील में पानी का भराव रहेगा। उन्होंने बताया कि खडील में रूके हुए वर्षा जल पशु पक्षी के पीने के काम भी आएगा तथा धीरे-धीरे वर्षा जल जमीन में जाकर भूजल के स्तर की वृद्धि होगी, इससे कुए एवं बावड़ियों में भी पानी रिचार्ज हो सकेगा। गांव के सरपंच ने कहा कि वर्षा के पानी का संग्रहण होने से स्थानीय कृषक साल में दो फसलें उगा सकेंगे। –00–

error: Content is protected !!