फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 14 जून । सीसवाली । सीसवाली-अंता रोड पर सोमवार रात्रि को उदपुरिया व् पाटूनंदा के बीच ट्रैक्टर व् मोटरसाइकिल की आमने सामने की भिड़न्त में दो की मौके पर ही मृतयु हो गयी । थानाधिकारी रामेश्वर चौधरी ने बताया कि मेघराज ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मेरा भाई परमानन्द पुत्र केसरीलाल ( 40 ) , रातड़िया व् भारती पुत्री परमानन्द ( 16 ) , तथा मोहित पुत्र गंगाधर ( 13 ), मुस्कान (4 ) मोटरसाइकिल से सीसवाली से गांव रातड़िया आ रहे थे की सामने से आ रहे अज्ञात टैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार के टक्कर मार दी, जिसमे भारती व् मोहित की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । और परमानंद गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसको प्राथमिक उपचार के बाद कोटा के लिए रैफर कर दिया । पुलिस ने दोनों मृतक का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनोँ को सौप दिए । और अज्ञात टैक्टर व् चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी । पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से टैक्टर व् चालक दोनों फरार है । दोनों की मौत की खबर से गांव में शौक की लहर है, परिवार के लोगो ने मंगलवार को गमगीन माहौल में दोनोँ का अंतिम संस्कार कर दिया ।
