जन विरोधी नीतियों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्षन 17 को

पायलट, डूडी सहित प्रदेष स्तर के नेता करेंगे शिरकत

congress logoफ़िरोज़ खान बारां , ( राजस्थान ) । 14 जून। जिला कांग्रेस कमेटी, बारां द्वारा भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर भाजपा सरकार एवं पुलिस, प्रशासन के खिलाफ 17 जून को जिला कलेक्टेªट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जावेगा। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष श्री रामेश्वर डूडी सहित कई नेता शिरकत करेंगे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के शासन में आमजन पूरी तरह त्रस्त है। इस भाजपा सरकार द्वारा किसानों को खरीफ की सोयाबीन, उडद एवं अन्य फसलों की प्राकृतिक आपदा से तबाह होने पर मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। कांग्रेस शासन के दौरान प्रारंभ की गई राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गांरटी अधिनियम के तहत पात्र लोगों को सस्ती दर पर मिलने वाले गेहूं को बंद कर दिया गया एवं लाखों लोगों के नाम हटा दिए गए है, जिससे लाखों परिवारों को महंगी दर पर बाजारों से अपने परिवार के भरण-पोषण हेतु गेहूं खरीदना पड़ रहा है। मेघवाल ने बताया कि राशन की दुकानों पर जाने पर डीलरों द्वारा उन्हें वापस बैरंग लौटाया जा रहा है। बारां जिले के पुलिस एवं प्रशासन द्वारा राजनैतिक दबाव में आकर कांग्रेस जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ दुव्यर्वहार किया जा रहा है तथा उनके खिलाफ झूंठे प्रकरण दर्ज किए जा रहे है। जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। अधिकारी बेलगाम हो गए है। जिले में सट्टा, जुंआ, शराब का अवैध कारोबार संचालित हो रहा है जिससे कई गरीब परिवार तबाह हो चुके है। भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों तथा कुशासन को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

मेघवाल ने बताया कि भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में आगामी 17 जून को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कलेक्टेªट कार्यालय के बाहर प्रातः 10 बजे विशाल प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष श्री रामेश्वर डूडी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रमोद जैन भाया, जिला प्रभारी अशोक बैरवा एवं नईमुद्वीन खान गुड्डू सहित कई प्रदेश स्तरीय नेता भाग लेंगे। इस विशाल प्रदर्शन के दौरान सम्पूर्ण बारां जिले से हजारों की संख्या में कांग्रेसजन भाग लेंगे।

error: Content is protected !!