फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान )22 जून सीसवाली । कस्बे में बुधवार को हुई हल्की बारिश के चलते प्रताप चौक बस स्टेण्ड पर बस्ती में पानी भर गया । ग्राम पंचायत प्रसाशन की पोल खुल गयी । बस्ती के लोगो ने बताया की बस स्टेण्ड पर स्थित नाला अवरूद्ध होने के कारण पानी की निकासी नही हो रही है । आज हुई बारिश से नाला फुल हो गया और बरसात का पानी बस्ती में भर गया । इन्होंने बताया कि शुरुआत में ही यही हाल है । जब लगातर बारिश होगी तो क्या हाल होगा । ज्ञात रहे की करीब 7 वर्षो से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है । इस कारण कस्बे की सफाई वयवस्था ठफ् पड़ी हुई है । और सफाई नहीँ होने के नालियों का गन्दा पानी सड़कों पर बह रहा है । इस कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इसी तरह बालिका स्कूल के पास होकर निकल रहा नाला भी अवरुद्ध हो गया है । इसका समूचा गन्दा पानी सड़क पर फेल रहा है । वहीँ पास में ही बालाजी का मंदिर है, और मुस्लिम बस्ती में जाने का भी यही रास्ता है । चाँद तलाई बस्ती के मुख्य मार्ग पर पानी भर गया । लोगो ने ग्राम पंचायत से नालों की सफाई करवाने की मांग की है । कस्बेवासियों ने बताया की जब सरपंच ममता जैन ने कार्यभार ग्रहण किया था । और अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी कस्बे की सफ़ाई करवाने का वादा किया था, मगर अब यह चुनावी घोषणा बनकर रह गयी । कस्बे की सफाई को लेकर ग्राम पंचायत गम्भीर नहीँ है । हालांकि सरपंच ममता जैन का कहना है की समय समय पर नालो की पुर्व में भी सफाई करवाई जाती रही है ।
