मीडियाकर्मियों ने किया जलस्वावलम्बन कार्यों का अवलोकन
फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 24 जून। जिले के पत्रकारों के दल ने मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन अभियान के तहत किए गए विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया। दल ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर यह जानने का प्रयास किया कि अभियान से उन्हे किस प्रकार से लाभ होने वाला है। ग्रामीणों ने भी खुलकर अपनी बात रखी और अपने यहां हुए कार्यों के फायदे गिनाए।
इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों का दल सर्वप्रथम अंता ब्लॉक के बिलेन्डी में वन विभाग की ओर से करवाए गए दो कार्यों के अवलोकन को पहुंचा। सौरसन अभयारण्य में दो तलाइयों का निर्माण किया गया है जिससे बरसाती पानी को रोककर भूजल स्तर बढा़ने में मदद मिलेगी। इससे काले हिरणों को कुछ अर्से के लिए पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध हो पाएगी। चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स के सहयोग से अभियान के तहत मानपुरा तालाब की पाल का प्रेशर ग्राउटिंग तकनीक से जीर्णाेद्धार किया गया। इससे तालाब में होने वाले रिसाव से मुक्ति मिलेगी। ग्रामीण विनोद कहार ने कहा कि वर्ष पर्यन्त तालाब में पानी रहने से कहार समाज का पुश्तैनी कार्य सिंघाड़ा उत्पादन फिर से प्रारम्भ हो सकेगा।
सौरसन के बड़ा तालाब में सिंघाड़े की खेती हेतु पानी में से खरपतवार निकालने का कार्य कर रहे लोगों से बातचीत में पता चला कि अभियान के तहत सिंचाई विभाग एवं महानरेगा में तालाब के दोनों तरफ रपट बनाने का कार्य किया गया है और साथ ही पाल पर मिट्टी डाल कर उसे और मजबूती दी गई है। इस कार्य से सिंघाड़ा उत्पादकों के चेहरों पर खुशी की लहर है वहीं निचले इलाके में भूमिगत जल स्तर ऊंचा उठने की उम्मीद है। चेहदिया एनीकट बनने से पास के खेतों के लिए सिंचाई का पानी उपलब्ध हो पाएगा। हनोतिया में चरागाह विकास, बैगनी में तालाब का जीर्णाेद्धार एवं अन्य कार्य देखकर पत्रकारों के दल ने माना कि जल स्वावलम्बन अभियान गांवों को जल आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। दल के साथ मौजूद कनिष्ठ अभियंता मयंक ने प्रत्येक कार्य की तकनीकी बारीकियों से अवगत करवाया। दल में शहर के इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के प्रमुख पत्रकार शामिल थे।
——
सम्भागीय आयुक्त ने रात्रि चौपाल में सुनी जनसमस्याएं
बारां, 24 जून। सम्भागीय आयुक्त रघुवीर सिंह मीणा ने किशनगंज के छतरगंज में गुरुवार को रात्रि चौपाल कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उनके साथ कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विशाल बंसल, जिला कलक्टर डॉ एस.पी. सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक डीडी सिंशह, जिला परिषद सीईओ भगवती प्रसाद कलाल, एडीएम रामप्रसाद मीणा, उपखंड अधिकारी अशोक पुरुसवानी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
सम्पर्क पोर्टल के परिवादियों को व्यक्तिशरू बुलाकर उनके परिवाद के समाधान के बारे में चर्चा की गई। ग्रामीणों ने पेयजल, बिजली कटौती, राशन आदि को लेकर अपनी समस्याएं रखी। संभागीय आयुक्त ने मौके पर मिले परिवादों के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या खुलकर रखने हेतु कहा। रात्रि चौपाल में विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे भामाशाह, जल स्वावलम्बन, स्वास्थ्य बीमा योजना, फसल बीमा योजना आदि पर विस्तार से बताया गया। सम्भागीय आयुक्त ने सभी योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने का आह्वान किया।
——
जुलाई माह का गेहूं आवंटित
बारां, 24 जून। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत माह जुलाई के गेहूं का आवंटन हो चुका है। जिला रसद अधिकारी शंकरलाल ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देष दिए गए है कि विक्रय की जमा योग्य राषि निगम के बैंक खाते में जमा कर प्राप्ति रसीद निगम कार्यालय में प्रस्तुत करें। जिन उचित मूल्य दुकानदारों की विगत माह की गेहूं विक्रय की राषि बकाया चल रही है, वह भी जमा कराई जाकर रसीद निगम कार्यालय में प्रस्तुत की जावंे। जिन उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा समय पर राषि जमा नहीं करवाई जावेगी उनका गेहूं आवंटन रोक दिया जावेगा तथा उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।
——
प्रभात फेरी निकाली, स्वच्छता का दिया संदेष
बारां, 24 जून। पंचायत समिति बारां की ग्राम पंचायत बटावदा के बोरीना ग्राम को ओडीएफ करने हेतु शुक्रवार को प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण नादिर मो. ने बताया कि ग्राम पंचायत बटावदा के ग्राम बोरीना में प्रभात फेरी में विकास अधिकारी राजीव तोमर, पंचायत प्रसार अधिकारी सम्पत चौरसिया सरपंच भवानीषंकर, ग्रामसेवक संजू विजय ने सुबह ग्राम पंचायत बटावदा के ग्राम बोरीना में पहुंचकर ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिकों के साथ गांव में घूमकर लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया तथा खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया एवं स्वच्छ भारत मिषन योजनान्तर्गत शौचालय बनाने पर मिलने वाले प्रोत्साहन की राषि 12000/- रूपए के बारे में बताया। प्रभात फेरी में समस्त अध्यापक, एएनएम, आंगबाड़ी कार्यकर्ता, राषन डीलर, वार्डपंच, साक्षरता एवं स्वच्छता प्रेरक, जिला संदर्भ समूह तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
——-
सोरसन अभयारण्य विकास समिति बैठक 20 को
बारां, 24 जून। सोरसन ब्रह्माणी माता अभयारण्य विकास समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ एस. पी. सिंह की अध्यक्षता में 5 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजे अमलसरा के पर्यटक हट्स केम्पस में आयोजित की जाएगी। विकास समिति के सदस्य सचिव ने बताया कि बैठक में गत बैठक कार्यवाही के अनुमोदन के साथ ही प्रस्तावित नए विकास कार्यों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही वर्ष 2015-16 में समिति कोष से विकास कार्यों पर किए गए व्यय का अनुमोदन किया जाएगा।