अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से खान एवम भू-विज्ञान विभाग हेतु कनिष्ठ भू-भौतिकवेता के पद हेतु सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु आयोग द्वारा दिनांक 7.05.2016 को ऑनलाईन संवीक्षा परीक्षा आयोजित की गई थी। उक्त संवीक्षा परीक्षा के आधार पर निम्नलिखित रोल नम्बर्स वाले अभ्यर्थियों को अस्थायी रुप से संवीक्षा परीक्षा में सफल घोषित किया जाता है। अभ्यर्थी आयोग की website www.rpsc.rajasthan.gov.in से विस्तृत आवेदन पत्र Download कर आवेदन पत्र मय प्रमाण पत्रों के आयोग कार्यालय में दिनांक 04.07.2016 तक आवश्यक रुप से भेज देवें। आवेदन प्राप्त होने के पश्चात् इनकी पात्रता आंकी जावेगी। साक्षात्कार सम्बन्धी सूचना से अभ्यर्थियों को यथा समय अवगत करा दिया जावेगा।
रोल नं.
260514 260537 260553
(गिरिराज सिंह कुषवाहा)
सचिव