जयपुर से पहुंचे कांग्रेस नेता
होगा, कोटा, झालावाड़ एवं बूंदी में प्रदर्षन
फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 27 जून। कांग्रेस नेता एवं ब्लाॅक महामंत्री शाहबाद सोनू गोयल की शनिवार रात्रि को भाजपा जिलाध्यक्ष नरेशसिंह सिकरवार एवं उनके भाईयों द्वारा की गई जघन्य हत्या को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी, बारां द्वारा राजकीय चिकित्सालय बारां में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। सोमवार को अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं सीबीआई जांच की मांग को लेकर बारां मुख्यालय बंद रखा गया। धरने में बारां जिले सहित झालावाड़, बूंदी के कांग्रेसजनों ने भी भाग लिया। इस घटना को गंभीरता से लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन पायलट द्वारा गठित समिति के पदाधिकारी आज बारां पहुंचे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के अपराधियों को अभी तक पुलिस द्वारा नहीं पकड़ा गया है। इस घटना के विरोध में आज बारां शहर बंद रखा गया तथा कोटा कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा भी आईजी कोटा को ज्ञापन सौंपा जाकर अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तार किए जाने एवं प्रकरण की सीबीआई से निष्पक्ष जांच करवाए जाने की मांग की गई। मेघवाल एवं मृतक सोनू गोयल के परिजनों ने कहा कि जब तक हत्याकाण्ड के नामजद अपराधियों को पुलिस द्वारा नहीं पकड़ लिया जाता एवं सम्पूर्ण हत्याकाण्ड प्रकरण को निष्पक्ष जांच हेतु सीबीआई को सौंपा नही जाता तब तक मृतक सोनू गोयल के शव का अंतिम संस्कार नही किया जाएगा।
भाया ने बताया कि सोनू गोयल की हत्या को लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन पायलट के निर्देश में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी जिसमें श्री दीपेन्द्र सिंह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, श्री रमेश मीना उप नेता विधानसभा तथा श्री गिर्राज गर्ग महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जयपुर को सम्मिलित किया गया था। यह कमेटी आज बारां पहुंची तथा कांग्रेस द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंची वहां पर मृतक सोनू गोयल के परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें सात्ंवना दी तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया। दीपेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान के अंदर जंगलराज हो रहा है और प्रदेश को बिहार, उत्तरप्रदेश बनाकर अपराधियों को पनपाया जा रहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने इस हत्याकाण्ड को बड़ी गंभीरता से लिया है। हम प्रदेश अध्यक्ष को सम्पूर्ण तथ्यों से अवगत कराकर बताएंगे कि बारां जिले में बहुत ही घिनोना अपराध कारित हुआ है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाकर रहेंगे।
धरने को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी झालावाड के जिलाध्यक्ष मदनलाल वर्मा ने कहा कि मुल्जिमों की गिरफ्तारी व सीबीआई जांच की मांग को लेकर झालावाड़ जिला मुख्यालय पर 29 जून 2016 बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बूंदी जिलाध्यक्ष सीएल प्रेमी ने धरना प्रदर्शन को समर्थन देते हुए कहा कि मृतक सोनू गोयल कांग्रेस परिवार का सदस्य था तथा इसकी हत्या के विरोध में बूंदी जिले में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
अकलेरा के पूर्व विधायक कैलाश मीणा, निर्मला सहरिया, छबडा के पूर्व विधायक करणसिंह राठौड़, पीसीसी महासचिव पंकज मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष झालावाड श्री रघुराजसिंह हाडा, सभापति झालावाड़ मनीष शुक्ला, पूर्व जिला प्रमुख भरत मारन, रामचरण मीणा, प्रधान बारां अजीत सिंह, अटरू अजय सिंह ने इस घृणित हत्याकाण्ड को लेकर श्रीमती वसुंधराराजे एवं सांसद दुष्यंतसिंह को ललकारा तथा नामजद अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
बारां बंद पर जताया आभार- सोनू गोयल की हत्या को लेकर कांग्रेस द्वारा सोमवार को आयोजित बारां बंद को शहरवासियों एवं व्यापारी भाईयों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाकर जो सहयोग प्रदान किया है उसके लिए प्रमोद जैन भाया, पानाचंद मेघवाल एवं कांग्रेस पार्टी ने सभी का आभार व्यक्त किया है।
आयोजित की पत्राकार वार्ता- कांग्रेस कार्यालय पर प्रदेश नेताओं के पहुंचने पर पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें श्री दीपेन्द्र सिंह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, श्री रमेश मीना उप नेता विधानसभा, श्री गिर्राज गर्ग महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी जयपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद भाया, अकलेरा के पूर्व विधायक कैलाश मीणा, पीसीसी सचिव नईमुद्वीन गुडडु, झालावाड जिलाध्यक्ष मदनलाल वर्मा ने भाग लिया। कांग्रेस नेताओं ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि सोनू गोयल की हत्या के नामजद अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच हेतु सीबीआई को प्रकरण सौंपा जाने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होनें बताया कि इसी घटना को लेकर कोटा, झालावाड़ एवं बूंदी जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा प्रदर्शन किया जाकर अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की जावेगी। उन्होनें बताया कि आगामी रणनीति के लिए समिति द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन पायलट को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाकर प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष के निर्णयानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि श्री दुष्टदमन सिंह जिला पुलिस अधीक्षक बारां जब आरोपों के घेरे में है तो उन्हें स्वतः ही सीबीआई जांच की सिफारिश सरकार को कर देनी चाहिए।
धरना प्रदर्शन में इन्होनें लिया भाग- कांग्रेस के जारी धरना प्रदर्शन में बाबूलाल जैन अखिल भारतीय अग्रवाल समाज राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य, बृजेश अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल पंचायत बारां, कांग्रेस के पीसीसी सदस्य हंसराज मीणा, पूर्व बीज निगम निदेशक मुस्तफा खान, सत्यनारायण चैधरी, पालिका उपाध्यक्ष अंता रामराज बागडी, ओम सुमन मिर्जापुर, मनोज नागर रिझिंया, जिपस महेन्द्र चैधरी, प्रमोद जैन टीटू, विक्रांत शर्मा, विनोद चोपडा, डाॅ. सीमा, राजेन्द्र सिंह नागदा, हेमंत शर्मा छबड़ा, प्रधान शाहबाद निधि चंदेल, मंजू शर्मा, गौरव शर्मा, नरेश गोयल, रमेश मीणा, अशरफ देशवाली, धर्मराज मेहरा, इरफान अंसारी, सुनील नागर बामला सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसजनों ने उपस्थित रहकर सोनू गोयल के हत्या के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया जाकर अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई।