बिजली छीजत रोकने के लिए अजमेर जिला बनेगा प्रदेश का माॅडल

मुख्यमंत्राी का स्वप्न साकार करने के लिए बिठूर माॅडल बनेगा आदर्श
प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा श्री संजय मल्होत्रा ने की जिले में विद्युत संबंधी कामकाज की समीक्षा

अजमेर, 28 जून। राजस्थान में बिजली की छीजत रोकने, उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त बिजली उपलब्ध कराने तथा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे का स्वप्न अजमेर से साकार होगा। अजमेर का बिठूर माॅडल तो प्रदेश में चर्चित है ही, अब जिला भी इस दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। जिले के विभिन्न उपखण्डांें में बिजली छीजत कम करने के लिए उपखण्ड अधिकारियों की अगुवाई में दल गठित कर विशेष प्रयास किए जाएंगे। इन दलों को अच्छा कार्य करने पर 15 अगस्त को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
राज्य के प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा श्री संजय मल्होत्रा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए अजमेर जिले में बिजली की छीजत रोकने, गुणवत्तापूर्ण बिजली की सप्लाई तथा सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बिजली की छीजत राजस्व घाटे का बड़ा कारण है। इस कारण उपभोक्ताओं पर तो भार पड़ ही रहा है, बिजली की गुणवत्ता एवं सुरक्षा भी प्रभावित हो रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे इस घाटे को कम करने तथा गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने के लिए स्वयं संकल्पबद्ध होकर काम कर रही हैं। यह हमारे लिए बहुत अच्छी स्थिति है। हमें इसका फायदा उठाना चाहिए। पिछले तीन सालों में बिजली कम्पनियों का घाटा निरन्तर कम हो रहा है। यह एक सकारात्मक शुरूआत है। इस दिशा में और अधिक सफलता हासिल करने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। छीजत और चोरी रोकने के लिए समन्वित प्रयासों की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि अजमेर के बिठूर माॅडल के तहत छीजत और चोरी को कम करने में जो सफलता मिली है। वह सभी के लिए अनुकरणीय है। अब अजमेर जिले के विभिन्न उपखण्डों में ज्यादा छीजत व चोरी वाले फीडरों पर भी यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके लिए उपखण्ड अधिकारी और उनकी टीम विशेष सहयोग करेगी। उन्होंने कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाने के भी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि बिठूर माॅडल की तर्ज पर जिले के अन्य उपखण्डों में भी उपखण्ड अधिकारियों की अगुवाई में छीजत व चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा। प्रथम चरण में सर्वाधिक छीजत व चोरी वाले फीडरों पर यह कार्यक्रम चलेगा। सबसे अच्छे परिणाम देने वाले अधिकारियों को 15 अगस्त को सम्मानित भी किया जाएगा।
श्री गोयल ने प्रमुख शासन सचिव श्री मल्होत्रा को अजमेर में आगामी 15 अगस्त पर मुख्यमंत्राी के आगमन एवं राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह की जानकारी देते हुए विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया। श्री मल्होत्रा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनसे संबंधित सभी काम तय समय सीमा में पूरे कर लिए जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार सहित सभी उपखण्ड अधिकारी एवं विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!