सिकरवार परिवार से है जान का खतरा

जब तक अपराधी गिरफ्तार नहीं होंगे
तब तक नही करेंगे षव का अंतिम संस्कार

baran samacharफ़िरोज़ खान बारां , ( राजस्थान ) 28 जून। हमारे परिवारजन सोनू गोयल की गत 25 जून को भाजपा जिलाध्यक्ष नरेषसिंह सिकरवार एवं उसके भाईयों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेषसिंह सिकरवार एवं उसके भाईयों द्वारा पंचायत चुनावों के बाद से सोनू गोयल को जान से मारने की धमकियां दे रहे थे एवं इनसे हमारी कोई पारिवारिक द्वेषता नहीं थी। स्वर्गीय सोनू गोयल की पत्नी दीप्ति गोयल ने बीलखेडा डांग से सरपंच का चुनाव लडा एवं उसमें नरेषसिंह सिकरवार के भाई की पत्नी को पराजित किया था। इस हार को सिकरवार परिवार ने मूंछ का सवाल बनाकर आए दिन हमारे स्वर्गीय सोनू गोयल को जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। मेरा भाई इस संबंध में वर्तमान एवं पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक से भी कई बार मिला, परंतु भाजपा जिलाध्यक्ष नरेषसिंह सिकरवार एवं सांसद दुष्यंत सिंह के दबाव के कारण पुलिस अधीक्षक ने कानूनी कार्यवाही नही की एवं मेरे भाई सोनू द्वारा दी गई परिवेदनाओं को कभी गंभीरता से नही लिया। यदि जिला पुलिस अधीक्षक सोनू द्वारा दी गई परिवेदनाओं को गंभीरता से लेते तो आज यह घटना घटित नही होती। यह बातें सोनू गोयल आए दिन बताते रहता था।

नरेषसिंह सिकरवार के परिवार द्वारा पंचायत चुनाव के दौरान भी जान से मारने की नियत से फायर किए गए थे, जिसमे सोनू गोयल द्वारा भागकर अपनी जान बचाई। अपराधियों द्वारा उसकी कार को भी क्षतिग्रस्त भी किया गया था। इस घटना की प्राथमिकी रिपोर्ट पुलिस थाने में प्रस्तुत की गई थी, लेकिन राजनैतिक दबाव के कारण पुलिस द्वारा हमारी रिपोर्ट तक दर्ज नही की जाकर अपराधियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई।

नरेषसिंह सिकरवार परिवार द्वारा उक्त राजनैतिक द्वेषता के कारण हमारा राषन डीलर का लाइसेंस अप्रेल 2014 में निरस्त भी करवाया गया था। सोनू गोयल सार्वजनिक निर्माण विभाग में निर्माण कार्य की ठेकेदारी करता था, उसका निर्माण कार्य किए जाने का लाइसेंस भी इन्होनें ब्लेकलिस्टेड करवा दिया गया। हमारी माता श्रीमती शकुन गोयल धर्मपत्नी श्री प्रेमनारायण गोयल जो कि आंगनबाडी कार्यकर्ता थी, उन्हें भी नरेषसिंह सिकरवार द्वारा सांसद दुष्यंत सिंह के माध्यम से आंगनबाडी कार्यकर्ता के पद से दिसम्बर 2013 में हटवा दिया गया था ।

नरेष सिंह सिकरवार एवं इसके भाईयों से हमें जान माल का खतरा बना हुआ है तथा यह परिवार हमारे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना एवं दुर्घटना कारित कर सकता है। इसलिए मजबूरीवष हम परिवारजन नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सम्पूर्ण प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर स्वेच्छा से बारां में धरना स्थल पर बैठे हुए है तथा जब तक नामजद हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता तब तक हम सोनू के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। हत्यारों की गिरफ्तारी एवं प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदेष उपाध्यक्ष श्री प्रमोद जैन भाया, जिलाध्यक्ष श्री पानाचंद मेघवाल, कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, समाज बंधुओं, व्यापारी भाईयों एवं आमजन द्वारा हमें जो सहयोग प्रदान किया जा रहा है, उसके लिए हमारा परिवार सभी का अहसानमंद है।

हमारा सभी से यहीं निवेदन है कि पुलिस प्रषासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए कहते हुए हमें न्याय दिलवाया जावे, ताकि हम स्वर्गीय सोनू गोयल के पार्थिव शरीर का अपने गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर सके।

error: Content is protected !!