श्री पाश्र्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट ने कराया अमावस्या के अवसर पर निषक्तजनों को भोजन

श्रीमती उर्मिला जैन भाया सोमवती अमावस्या के अवसर पर निषक्तजनों को भोजन कराते हुए
श्रीमती उर्मिला जैन भाया सोमवती अमावस्या के अवसर पर निषक्तजनों को भोजन कराते हुए
फ़िरोज़ खान बारां , ( राजस्थान ) 04 जुलाई। श्री पाष्र्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने बताया कि आज सोमवती अमावस्या के अवसर पर ट्रस्ट के माध्यम से निषक्तजनों को भोजन करवाया गया।

श्रीमती भाया ने बताया कि गंभीर बीमारियों के मरीजों को अपने जीवन को बचाने के लिए रक्त की आवष्यकता रहती है तथा रक्त किसी मषीन में नही बनकर अन्य किसी मानव के शरीर से ही प्राप्त किया जा सकता है। रक्त की कमी से किसी का जीवन समाप्त नही हो, इसी को मद्देनजर रखते हुए समय-समय पर ट्रस्ट के माध्यम से रक्तदान षिविरों का भी आयोजन किया जाता है। इसी श्रृंखला में गत 06 जून को भी ब्लड कैम्प आयोजित किया गया जिसमें रक्तदाताओं द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान किया गया। इस कैम्प में 165 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ। ट्रस्ट के माध्यम से एकत्र रक्त अस्पताल में भर्ती ऐसे मरीज जिनकों अपने जीवन बचाने के लिए रक्त की आवष्यकता होती है, के जीवन को बचाने में काम आता है।

श्रीमती भाया ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा आगामी समय में पीड़ित मानव की सेवार्थ गरीब एवं निर्धन परिवारों के बच्चों के लिए निःषुल्क कपड़ों का वितरण किया जाएगा।

error: Content is protected !!