वैशाली नगर स्थित धनेश्वर मंदिर में मेले का शुभारम्भ*

ajmer city of hopesभारत गौरव श्री राम के अनन्य भक्त बाल ब्रह्मचारी ब्रह्मलीन सतगुरु देव धन्नी फकीर (एटा वालो का)गुरु पूर्णिमा अवसर पर 74 वें जन्म दिवस पर आज दिवस रविवार दिनांक 17 जुलाई को प्रातः 10 :00 बजे वैशाली नगर स्थित श्री धनेश्वर मन्दिर में पूजनीय सन्त दादी मोहनी देवी जी (मन्दिर संचालिका)के सानिध्य में श्री राम नाम का परम पूजनीय ध्वज चढ़ा कर एवं रामचरित्र मानस का 48 घण्टे का पाठ साहब रख कर मेले का शुभ आरम्भ किया गया !
इस अवसर पर साध्वी मोहनी दादी साहब एवं गोदरा गुजरात से पधारी स्वामिनी परमानंदा सरस्वती जी का प्रवचन एवं कीर्तन हुआ !
कार्यक्रम में मन्दिर महन्त भाभी कांता देवी इत्यादि धर्म लाभ हेतु मौजूद रहे !

सायं 6:00 से रात्रि 9:30 तक दीन दयाल समुदाहिक भवन उद्यान में साध्वी मोहनी दादी साहब एवं गोदरा गुजरात से पधारी स्वामिनी परमानंदा सरस्वती जी का मुखा उपदेश एवं हरी कीर्तन हुआ !
तत्पश्चात आरती कर प्रशाद बाँट कर कार्यक्रम का समापन किया गया !
कार्यक्रम में राज्य शिक्षा मंत्री माननीय वासुदेव देवनानी जी,पार्षद वार्ड 57 के दीपेंद्र जी लालवानी जी एवं कई समाज के जन प्रतिनिधि भी पधारे एवं धर्म लाभ प्राप्त किया !

कल दिनांक 18 जुलाई सोमवार को सामुदायिक भवन पार्क में प्रातः 9:00 से 11:00 तक सत्संग !
एवं सांय 6:00 से 7:00 सत्संग उपरान्त 7:00 से 9:00 बजे तक माननीय होतचन्द जी मोर्यनि के निर्देशन में जीवंत राम दरबार सजाई जायेगी व रामायण थीम पर रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा !
जिसमे आप सब सहपरिवार आमंत्रित है !

error: Content is protected !!