वृृहद परियोजनाओं की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित

jaipur samacharजयपुर, 22 जुलाई। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेष्वरी ने वृृहद
परियोजनाओं से सम्बंधित उठे मुद््दों को गंभीरता से लेते हुए चल रहे सभी
योजनाओं की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।
जलदाय मंत्री ने शुक्रवार को एक विषिष्ठ बैठक में एसपीएमएल एवं अन्य सभी
कम्पनियों द्वारा कराए जा रहे सम्बंधित कार्याें की सम्पूर्ण जांच कराने
के लिए 6 सदस्यीय एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया। विभाग के प्रमुख
शासन सचिव को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। यह समिति 15 दिनों में
जांच कर रिपोर्ट देने के साथ ही दोषी पाए जाने वाले संबंधित अधिकारियों
के विरूद्व अनुषासनात्मक कार्यवाही भी प्रस्तावित करेगी।

आरोपी मुख्य अभियन्ता व अति. मुख्य अभियन्ता के विरूद्व कार्यवाही करने
के लिए कार्मिक विभाग को भेजा प्रकरण
जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेष्वरी ने बताया कि आरोपी मुख्य अभियन्ता
आर.के.मीणा एवं अति. मुख्य अभियन्ता सुबोध कुमार जैन के विरूद्व विभागीय
स्तर पर कार्यवाही करते हुए कार्मिक विभाग को प्रकरण भिजवा दिया गया है।

error: Content is protected !!