6 अगस्त ब्राज़ील में आयोजित खेलो के महाकुंभ ओलिंपिक शुरू हो रहे हे
भारत से पहली बार जिमनास्टिक्स में एक महिला भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं
जिसकी मेडल की दुआ के लिये भारत के अर्जुन अवार्डी कोमेंवेल्थऔर ऐशियन चैंपियनशिप मेडलिस्ट आशीष कुमार और इंडिया टीम कोच मनोज राणा अजमेर दरगाह पहुचे जहाँ मुनव्वर चिश्ती ने चादर चढ़ा कर मन्नत मांगी। शाम को दाता इन हॉटेल में आशीष कुमार , मनोज राणा, सुरेंद्र सिंह शेखावत पूर्व सभापति ,अजमेर कोच ओम बरिया , राजस्थान सर्वसेष्ट जिमनास्ट मोहसिन खान और सिद्धांत सिंह ने रियो दा जेनेरियो ओलिंपिक दीपा आल दी बीस्ट का पोस्टर विमोचन किया ओर दीपा को बधाई दी | मोहसिन खान ने बताया की अजमेर और राजस्थान के जिमनास्ट में लगन और जज्बा बहुत हे बेहतर सुविधा मिले तो अजमेर से भी आशीष कुमार और दीपा कर्मकार जेसे जिमनास्ट बन सकते हे|
इस मोके पर अरविंद यादव,जितेंदर शर्मा, जिशान्त दोई, दीक्षा बस्सी, अपूर्व शर्मा, प्रशांत बुन्देल और मोहित सिंह और अजमेर के स्पोर्ट्स प्लेयर मौजूद रहे
