अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बाड़मेर की नगर छात्रा बैठक आज गुरूवार को स्थानीय डाक बगले में आयोजित की गई। कन्या महाविद्यालय के इकाई अध्यक्ष डीम्पल सोनी ने बताया कि नगर छात्राओं की बैठक एबीवीपी संगठन मंत्री अमन गोयल द्वारा की गई। गोयल ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज की छात्राएं अंबला नही है तुफान है जो हर समस्या का समाधान कर सकती है। एबीवीपी के इतिहास से अवगत करवाया। और बताया कि विद्यार्थी परिषद् छात्र-छात्राओं के हितों की रक्षा के लिए हमेषा तत्पर रहता है। विभाग प्रमुख विजेन्द्र गोदारा ने आगामी गतिविधियों से अवगत करवाया। जिला छात्रा प्रमुख लीला लखारा ने बताया कि एबीवीपी जैसे राष्ट्रवादी सगठन से जुड़कर छात्राएं अपने आप को गौरवान्वित करती है। नगरमंत्री मनोज दवे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन की कार्य पद्धति और महाविद्यालय के छात्राओं की समस्यो से कैसे निपटा जाय जिसको लेकर छात्राओं में नेतृत्व क्षमता बढ़ाने का कार्य संगठन करता है। इस दौरान नगर छात्राप्रमुख ममता कुर्डिया, धापू कंवर, मोनिका डागा, नीलम राठौड़, ममता पवार, सेजल भंसाली, कान्ता गोयल, चेतना खत्री, भाग्यश्री, ज्योति, रीना चण्डक, मोनिका जोषी, कामना तापड़िया, मुस्कान सर्राफ, रविना सिन्धी, शैली छाजेड़, सगीता महेता सहित कई छात्राएं उपस्थित रहे।
डीपल सोनी
इकाई अध्यक्ष
$91-9928882951