योग व संस्कार शिविर का समापन

1ब्यावर, 5 अगस्त। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटड़ा में जारी योग शिविर में विद्यार्थियों कोे योगाभ्यास, पर्यावरण संरक्षण, यज्ञ हवन एवं संस्कारवान नागरिक बनने की शिक्षा दी गई, गत 13 दिनों से जारी शिविर का आज समारोहपूर्वक समापन हुआ।
प्रधानाचार्य अवधेश शर्मा ने योग शिविर के समापन के मौके पर योग शिक्षक किशनलाल जांगिड़ के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि योग के माध्यम से व्यक्ति का जीवन परिपूर्ण होता है एवं समस्त विकार समूल रूप से समाप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि गत 13 दिनों में विद्यार्थियों ने खराब मौसम के बावजूद योगाभ्यास के सत्रों में भाग लिया एवं पर्यावरण संरक्षण, जनकल्याण के महत्व को भी समझा। इस मौके पर विद्यालय में योग समिति का गठन भी किया गया जो नियमित योग की कक्षा लेगी। समिति में प्रद्यूमन सिंह, अमनप्रताप सिंह, प्रतीक सिंह, नैना कुमारी एवं रोहित सिंह को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता नरेन्द्रसिंह रावत, शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।-
मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान
तकनीकी अधिकारियों का क्षेत्रा भ्रमण 6 अगस्त को

ब्यावर, 5 अगस्त। आयुक्त जल ग्रहण विभाग एवं भू संरक्षण के निर्देशानुसार मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में जल संग्रहण हेतु चार जल संकल्पना के आधार पर कार्य सुनिश्चित करने हेतु तकनीकी अधिकारियों व कर्मचारियों का क्षेत्रा भ्रमण करवाया जाएगा। इसी क्रम में पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत देलवाड़ा के अटल सेवा केन्द्र पर 6 अगस्त को दोपहर 2 बजे तकनीकी अधिकारी व कर्मचारी क्षेत्रा भ्रमण हेतु उपस्थित होंगे।
सहायक अभियन्ता जलग्रहण शलभ टण्डन ने बताया कि क्षेत्रा भ्रमण के लिए विभाग के सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता, डब्ल्यू.डी.टी. अभियांत्रिकी देलवाड़ा के अटल सेवा केन्द्र पर उपस्थित होंगे। इसके बाद तकनीकी अधिकारियों का दल ग्राम पंचायत देलवाड़ा में चार जल संकल्पना के तहत शेरा की बावड़ी के जीर्णाेद्धार कार्य, मिट्टी के बंध एवं संजना नाडी के कार्य का अवलोकन करंेगे। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बलाड के गढ़ीथोरियान में एस.जी.पी.टी., एम.पी.टी., ई.सी.डी., स्ट्रेगर्ड टेªेंच, सी.सी.टी., डीसिल्टिंग आदि से संबंधित कार्याें का भी अवलोकन किया जाएगा।-

वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 5 अगस्त। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घण्टे में ब्यावर में 5 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार जवाजा मंे 8, टाॅडगढ़ में 6, मांगलियावास में 5, नसीराबाद में 66, पीसांगन में 61, पुष्कर में 0 एवं गोविन्दगढ़ में 8 एम.एम.वर्षा दर्ज हुई।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ता ओ.पी.मिश्रा ने बताया कि 1 जून 2016 से 5 अगस्त तक 2016 को प्रातः 8 बजे तक ब्यावर तहसील परिसर में 318 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार ब्यावर सिंचाई परिसर में 306, जवाजा में 133, टाॅडगढ़ में 368, मांगलियावास में 475, पीसांगन में 279, नसीराबाद में 500, पुष्कर में 198 एवं गोविन्दगढ़ में 156 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई। –00–
नगरपरिषद में वार्ड सभा का आयोजन
वार्ड 19 से 25 के लिए वार्ड सभा 8 अगस्त को
ब्यावर, 5 अगस्त। नगरपरिषद द्वारा शहर के विभिन्न वार्डाें में प्रस्तावित विकास कार्याें को सूचीबद्ध करने के लिए कार्यालय भवन में वार्ड सभाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत वार्ड 19 से 25 के लिए वार्ड सभा 8 अगस्त को आयोजित होगी। उक्त जानकारी नगरपरिषद के कार्यवाहक आयुक्त पदमसिंह ने दी।
वार्डवार वार्ड सभा कार्यक्रम
कार्यवाहक आयुक्त पदमसिंह के अनुसार नगरपरिषद कार्यालय भवन में वार्ड संख्या 19, 20, 21, 22, 23, 24 व 25 के लिए 8 अगस्त को, वार्ड संख्या 26, 27, 28, 29, 30, 31 व 32 के लिए 9 अगस्त को , वार्ड संख्या 33, 34, 35, 36, 37 व 38 के लिए 10 अगस्त को तथा वार्ड संख्या 39, 40, 41, 42, 43, 44 व 45 के लिए 11 अगस्त को वार्ड सभा का आयोजन होगा।

error: Content is protected !!