बारां, 6 अगस्त। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने छबड़ा में आदर्श विद्या मंदिर स्कूल भवन क¢ प्रथम तल का ल¨कार्पण किया। इस अवसर पर आय¨जित सभा क¨ संब¨धित करते हुए उन्ह¨ने शिक्षा क¢ प्रसार क¨ विकास की रीढ़ बताया। उन्ह¨ने कहा कि हमारी शिक्षा मे नैतिकता, सस्कार एवं राष्टीयता भी अनिवार्य होनी चाहिए।
कटारयिा ने कहा कि गुरू का सम्मान सबसे परम आवश्यक है गुरू अ©र मां के गुणांे के द्वारा ही बालक महान बनता है इसलिए हमे इन शिक्षा के मन्दिरो के सुद्वढ बनाना चाहिए। उन्हाने विद्या भारती के विद्यालय मे दी जा रही संस्कारवान, मुल्यवान राष्टप्रेम की शिक्षा की प्रंशंसा की तथा कहा कि विद्या भारती निस्वार्थ भाव से वर्षो से संस्कारवान बालको का निर्माण कर रही है । हमारा इतिहास स्वार्णिम है हमे इससे सीख की आवश्यकता है। उन्होने भारतीय मूल के अमेरिका निवासी भामाशाह रमेशचन्द्र गुप्त के अनुदान व अपने कस्बे के लियंे किये कार्य की प्रशंसा की। विधायक सिंघवी ने भी सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में विधायक प्रतापसिंह सिंघवी, राष्टीªय सहमंत्री विद्या भारती शिव प्रसाद, व भामाशाह अमेरिका निवासी डाॅ. रमेशचन्द गुप्त व रामप्रकाश बंसल, किशनगंज विधायक ललित मीणा पुर्व मंत्री मदन दिलावर, पालिका अध्यक्ष पिकिं साहू तथा समस्त उपखण्ड स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी म©ेजूद रहे।
सभा क¢ पश्चात पत्रकार¨ं से बातचीत में कटारिया ने कहा कि पुलिस व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु कांस्टेबल की भर्ती की जा रही है।
फ़िरोज़ खान बारां राजस्थान
—