बारां 13 अगस्त । बारां जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी है । जिसके चलते परवन, पार्वती, कालीसींध, अन्धेरी सहित सभी नदीयां उफान पर है, तो तालाबों पर चादर चल रही है, लगातार बारिश के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं । शाहबाद उपखण्ड का समरानिया गांव के सभी मकानों में बाढ़ का पानी घुस गया तो कई गांव टापू बन गये है जिनकी सभी से सम्पर्क कट गया है | मौसम विभाग की और से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है । तो शाहबाद के मुंडियर से मध्यप्रदेश जा रहा रास्ता बन्द हो गया । लेकिन लोग जान खतरे में डाल कर नाले को पार कर रहे हैं । लेकिन प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है । इसी तरह मामोनी तालाब लबालब हो जाने से पानी गांव की और आ गया है । हालांकि विकास अधिकारी सुधीर पाठक ने मौके पर पहुँच कर तालाब के पानी की निकासी करवाई । मामोनी के मदन ओझा, के मकान में पानी भर गया है । मगर प्रसाशन द्वारा इसकी कोई भी मदद नहीँ की जा रही है ।गत वर्ष भी इसका काफी नुकसान हो गया था ।इसका कहना है कि अब तो सुन लो मेरी, पानी घुस गया इस कारण इनके सामान खराब हो गए है ।इसी तरह मदन राठौर,मालती चमार, मांगीलाल चमार, तथा ज्ञानी चमार पुत्र तेजु के मकान में पानी भर जाने के कारण खाने पीने का व् बिस्तर सहित अन्य सामान खराब हो गया है । यह व्यक्ति केंसर की बीमारी से पीड़ित है, और अब इसके पास कोई साधन नही जो कहीँ जाकर रह सकता हो अब इन लोगो के पास रहने के लिए जगह तक नही है । बारिश का पानी भर जाने से कई लोग बेघर हो गए है । अब इनके पास खाने पकाने के लिए भी जगह नहीँ है ।मदन राठौर ने बताया की 9 अगस्त को तहसीलदार कैलाशचंद मीणा के पास गया था और पानी भरने की जानकारी दी तो मुझे वहाँ से भगा दिया । और आज भी मेरा मकान पानी से घिरा हुआ है । लोगो ने बताया की तहसीलदार गरीब लोगो संतोषप्रद जवाब नहीँ देते है, इससे आमजन में रोष व्याप्त है । इसी तरह कोमल अहीर के मकान पर जाने वाले रास्ते में पानी पानी ही नजर आने के कारण निकलने का रास्ता भी नजर नही आ रहा है । चारों ओर पानी पानी हो रहा है । ओर बारिश का दोर लगातार चल रहा है । वहीँ सीसवाली में भी लगातार बारिश के चलते नदी के किनारे पर स्थित बस्ती के लोग चिंतित नजर आ रहे है । वहीँ इस सम्बंध में एडीएम रामप्रसाद मीणा ने बताया की जिन लोगो का बारिश में नुकसान हुआ है, उनका सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिलवाया जावेगा ।
“तहसीलदार कैलाशचंद मीणा का कहना है, की इस तरह कोई मामला मेरे पास नहीँ आया और ना ही कोई अप शब्दों को प्रयोग किया