अजमेर 17 अगस्त। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति की ओर से साप्ताहिक जयन्ती समारोह कार्यक्रम आगामी 20 अगस्त से 25 अगस्त 2016 तक आयोजित किये जायेगें।
आयोजित होने वाले जयन्ती कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिये से स्वामी कॉम्पलेक्स पर बैठक में तय किया गया बेठक में समारोह समिति के कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
साप्ताहिक जयन्ती समारोह में 20 अगस्त को महाराजा दाहरसेन रंगभरो प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया जायेगा। विजेताओं को मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। 21 अगस्त को महाराजा दाहरसेन स्मारक पर पौधारोपण किया जायेगा। 22 अगस्त को संत कवंरराम स्कूल में देशभक्ति गायन प्रतियोगिता होगी, जिसमें विद्याथियों को जोडा गया है एवं विजेताओं का मुख्य कार्यक्रम में सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम में महाराजा दाहरसेन हॉकी लीग व स्वीमिंग प्रतियोगिता द संस्कृति स्कूल में 22 व 23 अगस्त को आयोजित की जायेगी।
महाराजा दाहरसेन जयन्ती की पूर्व संध्या 24 अगस्त को प्रातः 9 बजे से देशभक्ति मुख्य कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण का आयोजन महाराजा दाहरसेन स्मारक पर किया जायेगा, जिसमें हिंगलाज माता पूजा अर्चना, संगोष्ठी व श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होगें।
दाहरसेन जयंती 25 अगस्त के अवसर पर संसार का सिरमोर सिंध व महाराजा दाहरसेन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।
जयन्ती समारोह में अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर व पर्यटन विभाग, भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से आयोजित किये जायेगे।
समन्यवयक,
मो. 9413135031