निर्धारित समय सीमा में करें निस्तारण -जिला कलक्टर

गौरव गोयल
गौरव गोयल
अजमेर, 17 अगस्त। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आमजन की समस्याओं का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण कर राहत प्रदान करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने एडोप्टर्स के प्रशिक्षण के दौरान यह निर्देश दिए।
आमजन को सम्पर्क समाधान के माध्यम से राहत प्रदान करने के लिए जिले के 44 ग्रामीण तथा 12 शहरी एडोप्टर्स का प्रशिक्षण बुधवार को आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में शिकायतों के त्वरित निस्तारण कर आशार्थी को संतुष्ट करने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं एडोप्टर्स उपस्थित थे।
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए प्रवष्टियां आमंत्रित
अजमेर, 17 अगस्त। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए प्रवष्टियां आमंत्रित की गई है।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक एस.एस.जोशी ने बताया कि राष्ट्र निमार्ण एवं सामाजिक क्षेत्रा में उल्लेखनीय तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 से 29 वर्ष की आयु के युवक-युवतियां, नवयुवक मण्डल, महिला मण्डल तथा संस्थान 25 अगस्त तक राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्रा तोपदड़ा में स्काॅउट गाइड परिसर स्थित नेहरू युवा केन्द्र के जिला कार्यालय से प्राप्त कर वित्तीय वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत किए गए कार्यो के विवरण के साथ कार्यालय समय में निःशुल्क प्राप्त कर जमा करवा सकते हंै। उन्होंने बताया कि पात्रा आवेदकों के चरित्रा सत्यापन तथा संस्था के कार्यों के भौतिक सत्यापन करने के उपरान्त अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
ई स्टाम्प विक्रय प्रोत्साहन के लिए योजना लागू
अजमेर, 17 अगस्त। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग द्वारा अधिकृत स्टाम्प वेण्डर्स के लिए ई-स्टाम्प विक्रय करने हेतु एक विशेष प्रोत्साहन योजना 29 जुलाई से लागू की गई है।
पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक श्री नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि इस योजना में ई-स्टाम्प विक्रय करने वाले अधिकृत स्टाम्प वेण्डर्स को उनके द्वारा विक्रय किये गये ई स्टाम्प के मूल्य का 0.35 प्रतिशत राशि प्रोत्साहन के रूप में भुगतान की जाएगी। यह प्रोत्साहन राशि स्टाॅक हाॅल्डिंग काॅरपोरेशन आॅफ इण्डिया द्वारा नियुक्त एसीसी ई-स्टाम्प वेण्डर्स को दिए जाने वाले पारिश्रामिक के अतिरिक्त होगी।
उन्होंने बताया कि यह योजना आम जनता के हित में राज्य सरकार द्वारा इस उद्देश्य से प्रारम्भ की गई है कि दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रा मंे भी आम जनता को स्टाम्प त्वरित एवं सुगमता से तथा भौतिक स्टाम्प उपलब्ध न होने की स्थिति में ई-स्टाम्प उपलब्ध हो सकें। साथ ही कार्यरत अधिकृत ई-स्टाम्प वेण्डरों को पारिश्रमिक के रूप में अधिक पारिश्रमिक राशि मिलने से कार्य के प्रति उनका उत्साह अधिक से अधिक रहे।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा छात्रावृति के लिए आवेदन आमंत्रित
अजमेर, 17 अगस्त। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा चूना पत्थर, डोलोमाईट, आयरनओर, अभ्रक खान खदान श्रमिकों एवं बीड़ी श्रमिकों के नियमित अध्ययनरत बच्चों को छात्रावृति एवं शाला पोशाक के लिए आवेदन 31 अगस्त तक आमंत्रित किए गए है।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कल्याण आयुक्त श्री एस.सी.जोशी ने बताया कि इन श्रमिकों के कक्षा एक से दस तक के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में नियमित अध्ययनरत संतानों को सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी। श्रमिक का 6 माह या अधिक समय के लिए कार्यरत होना आवश्यक है। विद्यार्थी गत सत्रा में उत्र्तीण होना चाहिए । संस्था प्रधान द्वारा पात्रा विद्यार्थियों से निर्धारित आवेदन पत्रा भरवाकर अद्यतन सूची के साथ दाता नगर जटिया हिल्स स्थित कल्याण आयुक्त कार्यालय में जमा करवाना होगा। आवेदक को आवेदन के साथ श्रमिक के परिचय पत्रा की प्रति, पिछले वर्ष की अंक तालिका, बैंक या पोस्ट आॅफिस की पासबुक, आय प्रमाण पत्रा, आधार कार्ड तथा बैंक से आधार कार्ड लिंक होने की छाया प्रति संलग्न करनी होगी।
उन्होंने बताया कि इन श्रमिकों की कक्षा 11 या इससे बड़ी कक्षाओं में नियमित अध्ययनरत संतानें छात्रावृति के लिए स्काॅलरशिप्स डाॅट जीओवी डाॅट इन पर आवेदन कर सकते है। विद्यार्थी को पोर्टल पर स्टूडेंट लाॅगिन में पंजीकरण करने के पश्चात प्राप्त आई.डी. के उपयोग से आवेदन पत्रा आॅन लाइन भरना होगा। आवेदन के साथ विद्यार्थी का पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, आय प्रमाण पत्रा, अंक तालिका, बीड़ी एवं खदान श्रमिक परिचय पत्रा तथा आधार कार्ड की बैंक से लिंक स्कैन काॅपी संलग्न करनी होगी।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी विस्तृत जानकारी के लिए कल्याण आयुक्त कार्यालय के दूरभाष 0145-2425121 एवं 2425119 पर सम्पर्क कर सकते है।
नामिबिया का प्रतिनिधि मण्डल जानेगा विकास के नवाचार
अजमेर, 17 अगस्त। नामिबिया के शहरी एवं ग्रामीण विकास अतिरिक्त मंत्राी श्री सिल्विआ गोनाआॅन मेक्गोने के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल अजमेर में ग्रामीण विकास के नवाचारों की जानकारी लेगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि यह प्रतिनिधि मण्डल गुरूवार 8 सितम्बर को अजमेर पहुंचकर महात्मा गांधी नरेगा साईट का दौरा करेगा तथा तबीजी के निकट स्थित राजकीय सीनियर सैकेन्डरी स्कूल मायापुर का भ्रमण करेगा। दल दरगाह और पुष्कर के दर्शनीय स्थलों को देखने के पश्चात पिपलांत्रि के लिए प्रस्थान करेगा। यात्रा के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमलराम मीना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सी.आर.पी.एफ. अस्पताल के लिए साक्षात्कार 22 अगस्त को
अजमेर, 17 अगस्त। केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के अस्पताल के लिए पैथोलोजिस्ट, रेडियोलाॅजिस्ट विशेषज्ञ एवं चिकित्सा अधिकारी पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के साक्षात्कार 28 अगस्त को प्रातः 9 बजे गोल्फ कोर्स रोड स्थित कम्पोजिट हाॅस्पिटल में आयोजित होंगे।
महात्मा गांधी गौरव पथ के लिए 129 लाख स्वीकृत
अजमेर, 17 अगस्त। महात्मा गांधी गौरव पथ निर्माण के लिए पीसांगन में 129 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत पीसांगन पंचायत समिति के पीसांगन ग्राम में गोविन्दगढ़ रोड से इन्दिरा काॅलोनी होते हुए गोविन्द गढ़ रोड तक, ब्रिकचियावास गांव में भाटा देवजी से पांचू चैहान के घर तक लगभग 38-38 लाख से, देवपुरा में बलदेव के घर से अर्जुन गुर्जर के घर तक लगभग 21 लाख तथा मांगलियावास में हाईवे से सम्पत रैगर के मकान से पटवार घर, सुवाभील के मकान तक लगभग 33 लाख की राशि से महात्मा गांधी ग्रामीण गौरव पथ निर्मित किए जाएंगे।
प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना के लिए लगेंगे कैम्प
अजमेर, 17 अगस्त। प्रधान मंत्राी फसल बीमा योजना का लाभ अधिकतम किसानों तक पहुंचाने के लिए जिले में कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
उप निदेशक कृषि श्री वी.के.शर्मा ने बताया कि जिले की समस्त व्यावसायिक, ग्रामीण तथा सहकारी बैंकों की शाखाओं पर 19 व 20 अगस्त तथा प्राथमिक सहकारी समितियांे पर 22 व 23 अगस्त को कैम्प आयोजित होंगे। इन कैम्पों में हल्का पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक एवं शाखा प्रबन्धक किसानों से किसान घोषणा प्रपत्रा का फाॅर्म भरवाएंगे। इस फार्म का सत्यापन पटवारी एवं पर्यवेक्षक द्वारा किया जाएंगा। इसमें शाखा प्रबन्धक द्वारा किसान के्रडिट कार्ड एवं बचत खाते का विवरण दर्ज किया जाएगा और कृषक को रसीद प्रदान की जाएगी। आवेदन पत्रा के साथ आधार कार्ड अनिवार्य होगा। कृषक के भामाशाह कार्ड नही होने की दशा में उसे सात दिवस में बनाकर जमा करवाना होगा।
उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न संस्थाओं से ऋण प्राप्त समस्त कृषकों का फसल बीमा अनिवार्य रूप से किया जाएगा। समस्त कृषक जिन्हांेने विभिन्न बैकों से ऋण ले रखा है वे अपनी बैंक शाखा में कैम्प के समय आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड तथा जमा बंदी की प्रतियां संलग्न कर घोषणा पत्रा भरेंगे। यदि एक से अधिक कृषकों का संयुक्त खाता है तो किसी एक किसान के भामाशाह व आधार कार्ड से उसका बीमा अधिकतम 7 हैक्टर भूमि के लिए किया जाएगा। एक से ज्यादा आधार कार्ड देने पर 7 हैक्टर प्रति व्यक्ति की दर बीमा प्रीमियम पर अनुदान के हकदार होंगे।

error: Content is protected !!