अजमेर, 19 अगस्त। नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा मंगलवार 23 अगस्त को पटेल मैदान से आरम्भ होगी।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक श्री एस.एस.जोशी ने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के द्वारा जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। नागरिकों में राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने, सामाजिक सद्भाव कायम रखने, आजादी की महत्ता बताने, शान्ति तथा राष्ट्रीय मुद्दों पर जागरूकता पैदा करने के लिए यह यात्रा आयोजित की जाएगी। यात्रा का आरम्भ पटेल मैदान से होगा। वहां से यह यात्रा बजरंगगढ़ चैराहा, आगरा गेट होते हुए सूचना केन्द्र पहुंचेगी। सूचना केन्द्र में देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। तिरंगा यात्रा में शिक्षा विभाग, जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय केडिट कोर, भारतीय स्काउट एवं गाईड, राजस्थान एवं कौशल एवं आजीविका विकास निगम, खेल विभाग तथा नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा सक्रिय योगदान प्राप्त होगा। यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में नागरिक एवं छात्रा भाग लेंगे।