बाडमेर मे जिन्स विशिष्ट जीरा मण्डी की स्वीकृति प्राप्त

badmer newsमुख्यमण्डी प्रांगण बाडमेर स्थित 14 बीघा भूमि पर जिन्स विशिष्ट जीरा मण्डी की स्वीकृति राजस्थान सरकार/कृषि (ग्रुप-2) विभाग, जयपुर के उपशासन सचिव ने प्रदान की है।

बाडमेर जिला मुख्यालय पर जिन्स विशिष्ट जीरा मण्डी की आवश्यकता को देखते हुऐ मण्डी समिति द्वारा प्रस्ताव संख्या 02 दिनांक 06.07.2015 द्वारा मुख्यमण्डी प्रांगण बाडमेर में स्थित रिक्त 14 बीघा भूमि को जीरा मण्डी हेतु आरक्षित की गई थी,।

मण्डी समिति द्वारा प्रस्ताव संख्या 01 दिनांक 16.10.2015 द्वारा मुख्यमण्डी प्रांगण बाडमेर में स्थित रिक्त 14 बीघा भूमि को जिन्स विशिष्ट जीरा मण्डी खोले जाने हेतु प्रस्ताव निदेशक, कृषि विपणन विभाग जयपुर को भिजवाया गया था।

विपणन बोर्ड जयपुर की तकनीकी समिति की बैठक दिनंाक 06.11.2015 में राष्ट्रीय कृषि विकास परियोजना अन्तर्गत जिन्स विशिष्ट जीरा मण्डी बाडमेर में स्थापित करने के लिए 14 बीघा भूमि पर 77 भूखण्ड दुकान/दुकान मय गोदाम व आधारभूत संरचनाओ को चिन्हित किये जाने का निर्णय लिया गया।

अधिशाषी अभियन्ता, राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड खण्ड द्वितीय जोधपुर द्वारा तैयार की गई उक्त परियोजना अनुसार अनुमानित लागत राशि रू. 11.33 करोड़ सम्भावित बताई है। उक्त परियोजना में आधारभूत सुविधाओ अन्तर्गत सिमेन्टेड रोड, ऑक्शन प्लेटफॉर्म, रोड लाईट/सर्विस कनेक्शन, सुलभ कॉम्पलेक्स, जल व्यवस्था, क्योस्क/केण्टीन, चाहर दिवारी, नालिया/सीवर लाईन, मसाला प्रयोगशाला, लेबर शेड, कृषक/व्यापारी सूचना केन्द्र, वाहन पार्किंग आदि कार्य किये जावेगें।

मण्डी समिति द्वारा प्रस्ताव संख्या 03(अ) दिनंाक 04.08.2016 में उक्त आधारभूत सुविधा अन्तर्गत निर्माण कार्य मण्डी समिति की बचत अनुसार करवाये जाने का पारित किया है।

माननीय कृषि विपणन मन्त्री श्रीमान् प्रभुलाल सैनी द्वारा विधानसभा के बजट सत्र में दिनंाक 28.03.2016 को बाडमेर में ’’जिन्स विशिष्ट जीरा मण्डी’’ खोले जाने की घोषणा की थी।

जिसके क्रम मे उपशासन सचिव कृषि (ग्रुप-2) विभाग, जयपुर ने दिनंाक 12.08.2016 को मुख्यमण्डी प्रांगण बाडमेर में जिन्स विशिष्ट जीरा मण्डी’’ खोलने की स्वीकृत प्रदान की है।

(डॉ.झब्बरसिंह)
सचिव
कृषि उपज मण्डी समिति
बाड़मेर

error: Content is protected !!