शायद इसीलिए हमारे देश में कुछ गोसेवक गौ रक्षा के नाम पर किसी भी हद तक जा सकते ही नहीं जा भी रहे है ? कभी भी कहीं कोई भी हिंसा करने को उतावले रहते है ? गौ माता के भक्त इतने धर्मांध हो जाते है की मृत गौ माता के शारीर को अंतिम प्रणिति तक पहुँचाने का कार्य जो दलित लोग कर रहे उनके कार्य करने में बाधा ही नहीं डालते गुंडागर्दी करते हुए उन लोगो को सार्वजनिक रूप से नंगा करके मरते पिटते है ? शायद इन गौ भक्तों को इनके माता पिता ने यह नहीं सिखाया की अपनी मृत गौ माता का अंतिम संस्कार कैसे करे ? क्योंकि कथित हिन्दू दलितों की रोजी रोटी और व्यापर इन मृत पशुओं पर ही चलता है ? व्यापर ही नहीं ये दलित इन मृत पशुओं का मांस भी खाते हैं ? इन गौ भक्तों की बढ़ती हुई गुंडा गर्दी से हमारे लोकप्रिय पी एम् मोदी जी भी चिंतित है इसीलिए उन्होंने स्वतंत्रता के पवन पर्व 15 अगस्त 2016 को लाल किले की प्राचीर से दर्द को महसूस किया और कहा कि 70 से 80 प्रतिशत गौ रक्षक अपराधिक पृष्ठभूमि के है , साथ ही राज्य सरकारो का आह्वान किया कि गुंडे किस्म के गौ रक्षकों का डोजियर बना के कार्यवाही करे ? अब हम यह नहीं समझ पा रहे हैं की क्या वास्तव में 70 ,80 प्रतिशत गौ रक्षक गुंडे हैं या गौ माँ के भक्त है। क्योंकि इनकी करतूतों के कारण एक ओर कानून व्यवस्था की स्थिति गंभीर होती है तथा मांस निर्यात पर बजी बाधा अस्ति है तो क्या सरकार के मुखिया का दर्द ये है कि पिछले चुनाव में इन्ही गौवंश के मांस निर्यातकों ने सरकार को 2-1/2 ढाई करोड़ रुपया चुनाव चंदे में दिया सत्ता धारी पार्टी को ? निर्णय तो जनता को करना है ?
एस. पी. सिंह, मेरठ ।