नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

26 हजार रुपये के नकली नोट व प्रिंटर मशीन बरामद

IMG-20160820-WA0048( फ़िरोज़ खान ) सिरसा, 20 अगस्त। जिला की बडागुढ़ा थाना पुलिस ने नकली नोट तैयार करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की पहचान गुरशरण सिंह पुत्र लाभ सिंह व लाभ सिंह पुत्र शाम सिंह निवासियान चकेरिया, बीकर सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी मिड्डूखेड़ा पंजाब हाल गांव फग्गू जिला सिरसा के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ बडागुढ़ा थाना में भादंसं की धारा 489बी, 489सी व 489डी के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। बडागुढ़ा थाना प्रभारी इंस्पैक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि बीती 16 अगस्त को गुरशरण सिंह पुत्र लाभ सिंह निवासी चकेरिया ने गांव बड़ागुढ़ा स्थित एक परचून की दुकान पर 500 रुपये का एक नकली नोट देकर सामान खरीदना चाहा। उन्होंने बताया कि दुकान संचालक रोहताश को 500 रुपये का नोट नकली होने के शक पर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुरशरण सिंह को गिरफ्तार कर 500 रुपये का नोट बरामद कर लिया और उसे अदालत में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान गुरशरण सिंह से पूछताछ में नकली नोट तैयार करने वाले गिरोह के दो अन्य सदस्यों लाभ सिंह व बीकर सिंह के बारे में मालूम कर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर 26 हजार रुपये के 500-500 रुपये के नकली नोट, प्रिंटर मशीन व कागजों का दस्ता बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह से जुड़े पंजाब क्षेत्र के एक अन्य सदस्य के बारे में मालूम कर लिया गया है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!