रामदेवजी की बाल लीलायें
कपड़े के घोड़े को आकाश में उड़ाना
बालक रामदेव ने अपने पिता से खिलोने वाले घोड़े की जिद की तब राजा अजमल ने खिलोने वाले को चन्दन और मखमली कपडे का घोड़ा बनाने को कहा। यह सब देखकर खिलोने वाला लालच में आ ग़या और उसने बहुत सारा कपडा अपनी पत्नी के लिये रख लिया और उस में से कुछ ही कपडा काम में लिया। जब बालक रामदेव घोड़े पर बैठे तो घोड़ा उन्हें लेकर आकाश में चला ग़या। राजा खिलोने वाले पर गुस्सा हुए तथा उसे जेल में डालने के आदेश दे दिये। कुछ समय पश्चात, बालक रामदेव वापस घोड़े के साथ आये। खिलोने वाले ने राजसी कपड़े को चुराने की बात कबूल कर रामदेवजी से उसे राजा के क्रोध से बचाने के लिये प्राथना की, बाबा रामदेव ने दया दिखाते हुए उसे माफ़ किया। आज भी, कपडे वाला घोड़ा बाबा रामदेव की खास चढ़ावा माना जाता है।
रूणिचा की स्थापना
संवत् १४२५ में रामदेव जी महाराज ने पोकरण से १२ कि०मी० उत्तर दिशा में एक गांव की स्थापना की जिसका नाम रूणिचा रखा। रूणिचा गांव बड़ा सुन्दर और रमणीय बन गया। स्त्री-पुरुष खुशी खुशी रूणिचा में बसने लगे।
विवाह
संवत् 1425 में रामदेवजी ने रूणिचा बसा दिया था, उधर रामदेवजी की माताजी मैणादे ने अपने पति राजा अजमल से रामदेवजी के की बात की ततनुसार संवत् 1426 में अमर कोट के ठाकुर दल जी सोढ़ की पुत्री नैतलदे के साथ श्री रामदेव जी का विवाह हुआ।
प्रस्तुतिकरण—-डा.जे.के.गर्ग
सन्दर्भ——गूगलसर्च,विकीपीडिया ,मेरी डायरी के पन्ने,विभिन्न पत्र पत्रिकायें आदि
Please Visit our blog——gargjugalvinod.blogspot.in