मार्डन स्कूल ने मेयो फु़टबाॅल टूर्नामेंट जीता

अजमेर, 2 सितम्बर। मेयो काॅलेज में खेले जा रहे मेयो फु़टबाॅल टूर्नामेंट में आज हुए फाइनल मुकाबले में मार्डन स्कूल ने मेयो काॅलेज अजमेर को 1-0 के अंतराल से हरा कर चल वैजयंती ट्राफ़ी को अपने नाम कर लिया । इस अवसर पर मार्डन स्कूल के प्राचार्य डाॅ विजय दत्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । डाॅ विजय दत्ता मेयो काॅलेज में अंगे्रजी विभाग से भी संबद्ध रहे हैं तथा वे अपने कार्यकाल के दौरान मेयो काॅलेज में अजमेर सदन के सदन प्रमुख भी थे । समापन समारोह में पुरस्कार वितरण कर डाॅ विजय दत्ता ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया । काॅलेज कैपटन विश्रुत गोयल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए छात्रों को नए मित्रा बनाने व युवा मस्तिष्क द्वारा विचारों के आदान प्रदान के लिए भी इस अवसर को अनुकूल बताया । मैच मे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार विनायक राजग्रहिया को दिया गया । गोल्डन बूट मयूर स्कूल के नरपत सिंह को दिया गया। वाल आॅफ दा टूर्नामेन्ट तथा बेस्ट गोलकीपर टूर्नामेन्ट देवेश प्रताप सिंह को मिला। मेयो फु़टबाॅल टूर्नामेंट के आयोजन में सुपरवाइज़र राजीव कुमार जी की मुख्य भूमिका रही ।

error: Content is protected !!