भाया षनिवार को करेंगे आठवें चरण की जन जागरण पदयात्रा

मुख्यमंत्री की नियत में खोट
फिर किया नवीं बार टेण्डर स्थगित

प्रमोद भाया
प्रमोद भाया
(फ़िरोज़ खान)बारां 08 सितम्बर। राजस्थान प्रदेष कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रमोद भाया परवन वृहद सिंचाई परियोजना के निर्माण को प्रारंभ कराने के अपने दृढ निष्चय को लेकर आठवें चरण की जन जागरण पदयात्रा 10 सितम्बर 2016, शनिवार को प्रारंभ करेंगे। भाया की जन जागरण पदयात्रा अटरू तहसील के ग्राम सोलाहेडी से दोपहर 2.00 बजे प्रारंभ होगी जो ग्राम आमापुरा, सींधनी, लोलाहेडी से हानीेहेडा पहुंचकर समाप्त होगी।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने प्रेस को जारी वक्तव्य में बताया कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने कांग्रेस शासन में स्वीकृत डेम एवं टनल निर्माण की निविदाएं जो कि 24 अगस्त 2016 को खुलने वाली थी उनको एक बार फिर 20 सितम्बर 2016 तक स्थगित कर दिया है। इससे स्पश्ट है कि भाजपा सरकार की मुख्यमंत्री की परवन परियोजना निर्माण को लेकर नियत में खोट हैं। कांग्रेस शासन के दौरान स्वीकृतषुदा परवन परियोजना की निविदाओं को बार-बार स्थगित करना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।

मेघवाल ने बताया कि राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधराराजे, सांसद दुश्यंत सिंह की नियत किसान विरोधी है तथा भाजपा की राजस्थान सरकार किसानों एवं जिलेवासियों को गुमराह कर रही है। उन्होनें भाजपा मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक एवं सरकार से मांग कर कहा कि वे जिलेवासियों, किसानों को पिछले 32 माह में परवन सिंचाई परियोजना के लिए किए गए कार्यो एवं उनके प्रयासों के सरकारी आदेषों की प्रतियां मीडिया एवं नागरिकों के समक्ष प्रस्तुत करें, ताकि सच्चाई सामने आ सके, जनता को झूठी बयानबाजी से गुमराह नहीं करे।

उन्होनें बारां सांसद एवं विधायकों से आग्रह किया कि वे राजनीतिक दुराग्रहों से हटकर परवन सिंचाई परियोजना का निर्माण किसानों के हित में षीघ्र प्रारंभ करावें। जिले के किसानों व नागरिकों को गलत एवं झूठी बयानबाजी के माध्यम से तिलस्मी सपने दिखाना बंद करें।

उन्होनें कहा कि पूर्व मंत्री प्रमोद भाया परवन सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य प्रांरभ नही होने तक अपना संघर्श एवं पदयात्रा जारी रखेंगे।

error: Content is protected !!