षिवसेना जिलाध्यक्ष श्री गजेन्द्र कुषवाह जी के निर्देषानुसार जानकीकुंड मेें मूर्ति विसर्जित करने के विरोध में नगर युवा मोर्चा द्वारा आज दिनांक 14 सितम्बर 2016 को प्रातः 12 बजें एक ज्ञापन श्रीमान एसडीएम महोदय को सौंपा जाएगा। जिसमें हमारी प्रमुख मांग है कि हिन्दू रीति रिवाज व वर्षो पुरानी चली आ रही पमम्पराओं को ध्यान में रखते हुए मूर्ति विसर्जन बेतवा नदी में ही किया जाए। चूंकि अब तो मूर्तिया सिर्फ मिट्टी की बनकर तैयार हो रही है। जिससे हमारी बेतवा मॉं को कोई हानि नहीं है। जानकीकुंड कोई मूर्ति विसर्जित करने की जगह नहीं है यह तो सिर्फ एक वैकल्पिक व्यवस्था है। जहां सिर्फ मषीनों के द्वारा हमारे ईष्ट देव की मूर्तियों को एक छोटे से कुंड में बार -बार डूबकी लगाकर सिर्फ पानी का छिड़काव किया जाता है और अधूरी विसर्जित प्रतिमा को बाहर खीचकर निकाल दिया जाता है जो कि कदापी न्यायोचित व धर्मानुसार नहीं है ऐसा करने से सभी हिन्दू माता बहनों व भाईयों की आस्था को ठेस पहुंचती है।
वही अगर बेतवा मॉं के प्रदूषित होने या गंदगी का सवाल है तो में शासन व प्रषासन से यह जानना चाहतां हूॅ कि सिर्फ वर्ष भर मेें दो बार ही जब श्री गणेष विसर्जन व मॉ अम्बंे जी का विसर्जन होता है तभी हमारी बेतवा माता गंदी होती है। अन्यथा वर्ष भर वह पवित्र रहती है क्या घ्
यदि वर्ष भर हमारी बेतवा मॉ को पवित्र व स्वच्छ रखना है तो वह हमेसा से पुकार करती आ रही है कि मुझें प्रदूषित केमिकल के पानी, सीवेज लाईन, व गंदा नाला से न मिलाएं, लेकिन क्या होता है कभी मॉ की पुकार सुनी वस फाईलो मंे मॉ बेतवा की आवाज दवकर रह गई।
शिवसेना व सभी हिन्दू भाई और झांकी अध्यक्ष जानकीकुंड में प्रतिमा विसर्जित करने का पूर्ण रूप से विरोध करते है और यह मांग करते है कि हमारी भावनाओं व आस्था को ध्यान में रखते हुए प्रतिमा को बेतवा में ही विसर्जित करने, या फिर झांकी अध्यक्षों को अपनी मर्जी से मूर्ति जानकीकुंड में या मॉ बेतवा विसर्जन करने की अनुमति प्रदान करें। जिससे कि वर्षो से चली आ रही परम्पराओं की मर्यादा बनी रहे। यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो षिवसेना उग्र आंदोलन करने के लिए विवष होगी। ज्ञापन देने वालों में नरेष यादव जिला उपाध्यक्ष, राहुल जोषी जिला सचिव, चेतन जिझोतिया नगर युवा मोर्चा, पूर्व नगर अध्यक्ष शंकर चौधरी, वरिष्ठ कार्यकर्ता हेमन्त, हरीष, गोपाल, विषाल, सोनू लोधी, वीरू, अषीष मालवीय, लखन कुष्वाह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
