अतिरिक्त मिशन निदेशक बी.एल. कोठारी करेंगे 4 जिलों का मूल्यांकन
बीकानेर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति मूल्यांकन हेतु गुरूवार को प्रातः 11 बजे संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन स्वास्थ्य भवन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त मिशन निदेशक तथा निदेशक आई.ई.सी. बी.एल. कोठारी की अध्यक्षता में होगा। पहली बार बीमा योजना की गहन पड़ताल हेतु आ रहे अधिकारीयों के दल में योजना के राज्य नोडल अधिकारी एम. पी. जैन, विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, कार्यक्रम अधिकारी हेमंत व्यास व रवि शुक्ला शामिल रहेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चैधरी ने जानकारी दी कि बीकानेर सहित श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू के सीएमएचओ, अति. सीएमएचओ, डीपीएम व जिला आई.ई.सी. समन्वयक तथा संभाग स्तर से संयुक्त निदेशक, मेडिकल कॉलेज अधीक्षक, नोडल अधिकारी व भामाशाह स्वास्थ्य मार्गदर्शक बैठक में रिपोर्ट सहित उपस्थित रहेंगे। बीएसबीवाई के तहत क्लेम व क्वेरी के मसलों पर समाधान हेतु न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के जिला समन्वयक को भी बुलाया गया है। बैठक में बीएसबीवाई को नई गति देने का प्रयास किया जाएगा।
— मोहन थानवी