ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण कार्य

beawar-samacharब्यावर, 14 सितम्बर। पंचायत समिति जवाजा की समस्त ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 की प्रथम छः माह के लिए सामाजिक अंकेक्षण का कार्य जारी है जिसके तहत 16 सितम्बर 2016 को 7 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम अधिकारी एवं विकास अधिकारी श्री शिवदान सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत 1 अक्टूबर से 2015 से 31 मार्च 2016 की अवधि तक सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जाना है, जिसके तहत 16 सितम्बर को जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोहाना, रूपनगर, बनजारी, सरवीना, बराखन, जालिया-प्रथम व किशनपुरा में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जाएगा। इस संबंध में समस्त ग्राम सेवक, पदेन सचिव व कनिष्ठ लिपिकों को सामाजिक अंकेक्षण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सामाजिक अंकेक्षण का कार्य गत 2 सितम्बर 2016 से जारी है।
सामाजिक अंकेक्षण का कार्यक्रम
सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के अनुसार 16 सितम्बर 2016 को ग्राम पंचायत गोहाना, रूपनगर, बनजारी, सरवीना, बराखन, जालिया-प्रथम व किशनपुरा में, 23 सितम्बर 2016 को ग्राम पंचायत रावतमाल, कोटड़ा, मालातों की बेर, नरबदखेड़ा, सरमालिया, बड़ाखेड़ा व सुहावा में एवं 30 सितम्बर 2016 को ग्राम पंचायत देवाता, टॉडगढ़, अतीतमण्ड, आसन, ब्यावरखास, मेड़िया व तारागढ़ में ग्राम सभा में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य होगा।–00–
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु आवेदन 16 सितम्बर तक
ब्यावर, 14 सितम्बर। जवाहर नवोदय समिति मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2017 कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्रा 16 सितम्बर 2016 तक जमा करवाये जा सकेंगे।
प्रधानाचार्य पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायण सिंह पंवार ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2017 के तहत कक्षा 6 में प्रवेश हेतु वे विद्यार्थी जो वर्तमान सत्रा में कक्षा 5 में अध्ययनरत हैं एवं जिनकी जन्म तिथि 1 मई 2004 से 30 अप्रैल 2008 के मध्य है, पात्रा होंगे। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा 8 जनवरी 2017 को आयोजित होगी, जिसके आवेदन फार्म पटेल विद्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन फार्म सरकारी एवं मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों के संस्थाप्रधान विद्यालय समय में प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2016 है। –00–
पटेल विद्यालय में हिन्दी दिवस मनाया
ब्यावर, 14 सितम्बर। राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में हिन्दी दिवस के मौके पर राष्ट्रभाषा हिन्दी का महत्व विषयक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लेकर हिन्दी भाषा के महत्व के संबंध में विचार प्रस्तुत किये।
प्रधानाचार्य नारायणसिंह पंवार ने बताया कि हिन्दी दिवस के मौके पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थी प्रविन्दर सिंह, मोहम्मद एजाज, रक्षित भट्ट, किशन कुमार, राजेन्द्र साहु, खुश गहलोत आदि ने आम बोलचाल एवं दैनिक जीवन में हिन्दी भाषा के उपयोग की बात कही। प्राध्यापक राजेन्द्र प्रजापति, योगेश कुमार भाटी, गुरूशरण गोयल, किशन वैष्णव एवं भीकमचन्द परिहार ने विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा के महत्व एवं विभिन्न रूपों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नारायणसिंह पंवार ने हिन्दी भाषा में अंग्रेजी शब्दों के समावेश की जानकारी दी। साथ ही विद्याथियों ने लेखक बालकवि बैरागी, सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला आदि के विभिन्न रचनाओं को भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक गुरूशरण गोयल ने किया।–00–
बूस्ट योअर बिजनस कार्यक्रम
फेसबुक पेज के माध्यम से लघु उद्यमी व हस्तशिल्पियों को जोड़ा जाएगा
ब्यावर, 14 सितम्बर। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे, मंझोले व सूक्ष्म उद्यमियों को कच्चे माल की उपलब्धता, तैयार उत्पाद के विपणन, प्रबन्धन, प्रचार-प्रसार, विक्रय एवं अन्य समस्याओं के निस्तारण हेतु सरकार द्वारा फेसबुक के माध्यम से बूस्ट योअर बिजनस कार्यक्रम चलाया जाएगा।
जिला उद्योग अधिकारी प्रवीण मेहरा के अनुसार उक्त योजना के तहत एमएसएमई के साथ-साथ दस्तकारों क्रमशः पेन्टर, हथकरघा, चर्म उत्पाद, कुम्हारी, दरी बुनाई, मुड्डे निर्माण समेत अन्य हस्तशिल्पियों के लिए फेसबुक और इन्स्टाग्राम विशेषज्ञों द्वारा फेसबुक पेज का निर्माण किया जाना है। इस संबंध में 16 सितम्बर 2016 को प्रातः 11 से 1 बजे तक होटल मेरवाड़ा स्टेट अजमेर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व 15 सितम्बर 2016 को जिला उद्योग उप केन्द्र ब्यावर में विषय विशेषज्ञों द्वारा फेसबुक पेज का निर्माण किया जाना है, इस संबंध में लघु उद्यमी, हस्तशिल्पी 15 सितम्बर 2016 को प्रातः 11 बजे से जिला उद्योग उप केन्द्र ब्यावर कार्यालय में आवश्यक जानकारी हेतु सम्पर्क कर सकते हैं। –00–
मसूदा के ग्राम रतनपुरा में 400 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया
ब्यावर, 14 सितम्बर। उपखण्ड मसूदा की ग्राम पंचायत बेगलियावास के ग्राम रतनपुरा में 400 बीघा चारागाह भूमि पर किये गए अतिक्रमण को उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर हटाया गया।
तहसीलदार मसूदा हरिसिंह शेखावत ने बताया कि ग्राम पंचायत बेगलियावास के ग्राम रतनपुरा में खसरा संख्या 526/540 चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने के संबंध में गत 3 अगस्त 2016 को जनसुनवाई के दौरान रतनपुरा के ग्रामवासियों ने उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला को प्रार्थना पत्रा प्रस्तुत किया था। जिसके अनुसार 12 सितम्बर 2016 को रतनपुरा ग्राम के खसरा नम्बर 526/540 पर ग्राम पंचायत बेगलियावास एवं ग्रामवासियों के सहयोग से 3 जेसीबी व 14 ट्रेक्टर के माध्यम से 130 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। इसी क्रम में 13 सितम्बर 2016 को 180 बीघा भूमि एवं 14 सितम्बर 2016 को 90 बीघा समेत कुल 400 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया। इस मौके पर तहसीलदार मसूदा, विकास अधिकारी ताराचन्द, सरपंच ग्राम पंचायत बेगलियावास, भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, सचिव ग्राम पंचायत बेगलियावास, थानाधिकारी मसूदा एवं रतनपुरा के ग्रामवासी मौजूद थे। –00–

error: Content is protected !!