बीकानेर 17 सितम्बर । कोठारी अस्पताल के चिकित्सा अधिक्षक डॉ. एम.सी. दाधीच ने बताया कि अस्पताल के यूरोलोजी सर्जन डॉ. जे.पी. स्वामी ने 180 ग्राम के वृहत प्रोस्टेट ग्रन्थी को एण्डोस्कोपी द्वारा नवीनतम तकनीक का उपयोग करते हुए एक बार में निकाला गया । डॉ. स्वामी ने बताया सामान्यतः 100 ग्राम से बडी प्रोस्टेट ग्रन्थी को एण्डोस्कोपी (दूरबीन) द्वारा निकालना मुष्किल होता है इसके लिए खुली षल्य चिकित्सा करनी पड़ती है । बढ़ी प्रोस्टेट गन्थी से पिड़ित मरीज सीताराम आयू 60 वर्श बिदासर जिला चुरू निवासी लम्बे समय से पेषाब में रूकावट की समस्या के कारण केथेटर पर था । मरीज की सोनोग्राफी जांच कराने पर यह ज्ञात हुआ कि मरीज की प्रोस्टेट ग्रन्थी का साईज 180 ग्राम था। जिसका एण्डोस्कोपी से ऑपरेषन काफी जटील था । ऑपरेषन के पश्चात मरीज पूर्णरूप से स्वस्थ्य है अपने दैनिक कार्य बड़़े आराम से कर रहा है तथा मरीज को छुट्टी दे दी गई । संभवतः बीकानेर संभाग में इतने बड़े प्रोस्टेट को दूरबीन से निकालने का यह प्रथम ऑपरेषन है । अस्पताल के महाप्रबन्धक दिनेष आचार्य ने बताया कि अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में गुर्दे की पत्थरी, प्रोस्टेट, मुत्र नली में षिकुड़न, मुत्राष्य कैंसर, डायलेसिस हेतू फिस्टूला एवं अन्य सभी प्रकार के यूलोजोलिकल रोगों का उपचार एवं षल्य चिकित्सा की जाती है । कोठारी अस्पताल राज्य सरकार द्वारा सेवारत एवं पैंषनर्स के उपचार हेतू अधिकृत है । अस्पताल मे उपचार कराने वाले पैंषनर्स एवं कर्मचारियों को राज्य सरकार द्वारा नियमानुसार पुर्नभरण किया जाता है । कोठारी अस्पताल विभिन्न टीपीए मेडिक्लेम इन्ष्योरेन्स कम्पनी द्वारा कैसलेस उपचार हेतू अधिकृत है । अस्पताल बैंक कर्मचारियों के उपचार हेतू हेरीटेज इंडिया टीपीए द्वारा नियमानुसार केसलेस उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है ।