उद्योग स्थापित करने के लिए दिया जाएगा हरसंभव सहयोग

4-udhamita-sivir-jila-udhiyug-shang-me-8बीकानेर, 17 सितम्बर। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि उद्यमियों को जिले में उद्योग स्थापित करने के लिए, प्रशासन द्वारा हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।
जिला कलक्टर शनिवार को जिला प्रशासन, जिला उद्योग केन्द्र व बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में, बीकानेर जिला उद्योग संघ के सभागार में आयोजित राजस्थान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अब भारत विकसित देशों की श्रेणी में आ रहा है। राज्य सरकार द्वारा भी प्रदेश में उद्यमियों की सुविधा व सहयोग के लिए अनेक नवाचार किए गए हैं। सरकार द्वारा हर वर्ग के विकास के लिए, अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
जिला कलक्टर ने कहा कि उद्यमी, प्रशासन व बैंक के अधिकारी, समन्वय के साथ कार्य करते हुए जिले में औद्योगिक विकास के लिए प्रभावी कदम उठाएं। जिले में मूंगफली, दाल आदि की भरपूर पैदावार को देखते हुए, इनसे संबंधित उद्योगों के विकास की प्रबल संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी व वे भी भविष्य में उद्यम स्थापित कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री जलस्वावलंबन अभियान में करें सहयोग- जिला कलक्टर ने कहा कि सबके सहयोग से, जिले में मुख्यमंत्री जलस्वावलंबन अभियान का प्रथम चरण सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया गया। अब अभियान के द्वितीय चरण में भी सभी लोग अपनी ओर से धन, मशीन व श्रम आदि के रूप में सहयोग दें। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में भी तालाब, कुंए, बावड़ी आदि के जीर्णोद्घार का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर में जल संरक्षण की परंपरा है, यहां पानी की बूंद-बूंद का महत्व समझा जाता है। कार्यक्रम के दौरान अभियान से संबंधित पैम्फलेट्स का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी एल मेहरड़ा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक आर के सेठिया, सहायक निदेशक हरीश मित्तल, नाबार्ड डीडीएम भूपेन्द्र कुमावत, बीकानेर जिला उद्योग संघ के डी पी पच्चीसिया, सुभाष मित्तल, जलग्रहण विकास के अधीक्षण अभियंता सुखलाल मीना ने भी विचार व्यक्त किए।
योजनाओं की दी जानकारी- कार्यक्रम के दौरान सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग नीति 2015, राजस्थान एम एस एम ई असिस्ट योजना 2015, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2014, राजस्थान सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम सुविधा परिषद, सिंगल विन्डो क्लीयरेन्स सिस्टम, प्रीम्योरमेन्ट ऑफ गुड्स (प्रिफरेन्स टू एस.एम.एमई ऑफ राजस्थान) रुल्स 2015 उद्योग आधार मेमोरेण्डम की ऑनलाइन प्रणाली एवं एम एस एम ई डाटा बैक पोर्टल, राज्य सरकार की हस्तशिल्प, हथकरधा दस्तकार तथा प्रधानमंत्री बुनकर मुद्रा योजना आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। स्थानीय उद्यमियों के लिये विशेष रुप से उपयोगी योजनाओं जैसे के्र्रडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम, सूक्ष्म एवम् लघु उद्योगों के लिये क्रेडिट गारन्टी स्कीम (स्फूर्ति) नव प्रवर्तन, ग्रामीण उद्योग एवं उद्यमिता संवर्धन स्कीम की भी जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में जिला परिषद, रीको ,राजस्थान वित्त निगम, खादी ग्रामोद्योग आयोग, खादी बोर्ड, लीड बंैक, श्रम विभाग, नाबार्ड, प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल, आईटीआई, पोलिटैक्निक कॉलेज, पर्यटन विभाग कृषि विभाग, नगर निगम, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग, महिला बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सांख्यिकी विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारियों, जिले के विभिन्न औद्योगिक संघों के प्रतिनिधियों, उद्यमियों ,हस्तशिल्पियों,दस्तकारों,बुनकरों ने अपनी भागीदारी निभाई।

-mohan thanvi

error: Content is protected !!