(फ़िरोज़ खान)भरतपुर 19 सितंबर । को पीपुल्स यूनियन फाॅर सिविल लिर्विटीज़ (पी0यू0सी0एल) की आम सभा की बैठक चाॅदनी मैरिज होम मे सुनील राज वरिष्ठ एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
पी0यू0सी0एल के जिला सचिव का0 राजेन्द्र कुन्तल ने बताया दिनाकं 4 जून 2016 को भरतपुर शहर के लक्ष्मण मन्दिर चैराह पर पुलिस द्वारा महिलाओ, प्रतिष्ठत व्यक्तियो, बच्चो एवं नाबालिग लडकियो के साथ बर्बरतापूर्वक की गई मारपीट के दोषी पुलिसकर्मियो के खिलाफ तीन माह से अधिक निकल जाने के बाबजूद भी कोई कार्यवाही नही कि गई। इस संदर्भ में पी0यू0सी0एल का एक प्र्रतिनिधि मण्डल शीध्र ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं राष्ट्रीय महिला आयोग से मिलने के लिए दिल्ली जाऐगा।
इस अवसर पर पी0यू0सी0एल के जिला अध्यक्ष सुनील राज वरिष्ठ एडवोकेट ने बताया कि इस संदर्भ में जिला कलैक्टर के माध्यम से गृहमंत्री, राजस्थान सरकार को 13 जून 2016 को तथा नये पुलिस अधीक्षक को भी इस सम्बन्ध में पी0यू0सी0एल के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा 28 जुलाई 2016 को ज्ञापन देकर उक्त घटना के दोषी पुलिस कर्मचारियो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही ना होने से ऐसा लगता है कि उच्च अधिकारियों व राज्य सरकार द्वारा दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे आम जन में पुलिस प्रशासन से विश्वास उठता जा रहा है। यदि शीध्र ही दोषियो के खिलाफ कार्यवाही नही की गई तो पी0यू0सी0एल द्वारा माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय में कार्यवाही करवाने हेतू जनहित याचिका दायर की जाऐगी।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ने बताया कि भरतपुर की विभिन्न समस्याओ जिसमें शहर के विभिन्न हिस्सो में टूटी पडी सडको, मुख्य भागो में स्ट्रीट लाईट ना जलने, शहर मे आवारा घूमते पशुओ, बन्दरो की समस्याओ पर नगर निगम को पी0यू0सी0एल द्वारा 11 मई 2016 को ज्ञापन देने के बाबजूद अभी तक कोई कार्यवाही नही कि गई। इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया कि यदि इन पर शीध्र निराकरण नही किया गया तो अन्य जनसंगठनो को साथ लेकर जनआदोंलन की रुपरेखा पर विचार किया जाऐगा व जनहित याचिका भी दायर कि जाऐगी।
बैठक में विभिन्न जन समस्याओ पर वरिष्ठ पत्रकार, राजेन्द्र जति, नरेन्द्र पचैरी, सोमेन्द्र गोपालिया, एडवोकेट औंकार सिंह, संजीव सिंघल, रुचि गर्ग, का0 हरचरण दूबे, घनेश चन्द शर्मा, सुरेश मित्तल, श्याम गोयल, जेम्स एन्थौनी, नवलिका, भुवनेश्वरी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त दिया।
इस अवसर पर सर्वसम्मति से वरिष्ट पत्रकारा सोमेन्द्र गोपालिया को संगठन का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक का संचालन नरेन्द्र पचैरी ने किया।