जलदाय मंत्री ने दी शहीद के परिजनों को सांत्वना

img-20160919-wa0018जयपुर, 19 सितम्बर। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी सोमवार को राजसमंद जिले की भीम तहसील के राजवा ग्राम पहुंची, जहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में शहीद हुए हवलदार श्री एन.एस.रावत के शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाया और उन्हें सांत्वना दी। उनके साथ मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री हरि सिंह रावत भी रहे।
श्रीमती माहेश्वरी का सोमवार को राजकीय यात्रा पर दौसा जाने का कार्यक्रम था, लेकिन सूचना मिलते ही वे सीधे राजसमंद जिले की भीम तहसील के राजवा ग्राम के रवाना हो गईं। यहां आकर उन्होंने शहीद के अंत्येष्टी स्थल की व्यवस्था भी देखी। मंगलवार को शहीद श्री रावत को मुखाग्नि दी जाएगी।
उन्होंने इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि आंतकियों ने निहत्थे जवानों को जिस प्रकार मौत के घाट उतारा है, उसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है। उन्होंने कहा कि हमें देश के शहीदों पर गर्व है। श्रीमती माहेश्वरी ने दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं उनके परिजनों को बिछोह सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

error: Content is protected !!