बीकानेर ।
प्रज्ञालय संस्थान के साहित्य कार्यक्रम (मासिक श्रंखला) “साख अर सीख” के राज्यस्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत 24 और 25 सितंबर 2016 को शाम 5:00 बजे आर्ट गैलरी नागरी भंडार में होगी | कार्यक्रम के पहले दिन की अध्यक्षता आलोचक डॉ. मदन सैनी और मुख्य अतिथि मोहन थानवी होंगे | लूणकरणसर के राजूराम बिजारणियां, डूंगरगढ़ के सत्यदीप के साथ मंजू कच्छावा, सरोज भाटी और नरेंद्र व्यास काव्य पाठ करेंगे |
दूसरे दिन के कार्यक्रम की अध्यक्षता समालोचक उमाकांत गुप्त करेंगे | मुख्य अतिथि आनंद वी.आचार्य होंगे | कार्यक्रम में सीकर के साहित्यकार डॉ.महेन्द्र मील साहब को प्रज्ञा सम्मान प्रदान किया जाएगा |
निवेदक – कमल रंगा (कार्यक्रम संयोजक),
.कासिम बीकानेरी(कार्यक्रम प्रभारी)