बीसलपुर से दौसा को मिलेगा प्रतिदिन 20 लाख लीटर पानी

राज्य सरकार ने पेयजल की बड़ी किल्लत के अस्थाई समाधान के लिए दी आठ करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को स्वीकृति।
निवाई-तूंगा लाइन का एक्सटेंशन करके रोजाना 2 एमएलडी पेयजल आपूर्ति के लिए एलओआई जारी।

bisalpurजयपुर, 24 सितम्बर। पेयजल की दिक्कतें झेल रहे दौसा शहर को जल्द ही बीसलपुर से रोजाना 20 लाख लीटर पानी मिलने लगेगा। जलदाय विभाग ने जिले में पेयजल समस्या के अस्थाई समाधान के लिए निवाई-तूंगा पेयजल लाइन के एक्सटेंशन की दिशा में काम शुरू कर दिया है।
जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने बताया कि इस योजना पर करीब 7.16 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट में तूंगा से दौसा तक 32 किलोमीटर तक 10 इंच की पाइप लाइन बिछाई जाएगी, जिससे वहां रोजाना दो एमएलडी पानी की आपूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि पेयजल योजना का काम अगली गर्मियों तक पूरा हो जाएगा और लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि दौसा व सवाई माधोपुर जिले में पेयजल किल्लत का स्थाई समाधान बौंली में प्रस्तावित ईसरदा बांध है। भूमि अधिग्रहण के नए कानून के चलते बांध की लागत में तीन गुना से अधिक बढ़ोतरी हो गई है, जिसके चलते अभी मामला अटका हुआ है। इस बीच दौसा में पेयजल की लगातार बढ़ती दिक्कतों और भूजल की गिरती गुणवत्ता के चलते सरकार ने अस्थाई समाधान के लिए विभाग ने बीसलपुर से कनेक्टिविटी पर काम शुरू किया गया है। 250 एमएम की इस कनेक्टिविटी लाइन से दौसा शहर के बाशिंदों की काफी हद तक पेयजल परेशानी का निवारण हो सकेगा।
मुख्य अभियंता (मुख्यालय) श्री सीएम चौहान ने बताया कि दौसा के पेयजल किल्लत के समाधान के लिए बीसलपुर का पानी की आपूर्ति पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए तूंगा प्रोजेक्ट को एक्टेंशन दिया गया है। यह पानी दौसा के सिटी पंप हाउस पहुंचेगा, जहां से आपूर्ति की जाएगी।

error: Content is protected !!