अजमेर, 26 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 11 केवी की एक हजार 61 किलोमीटर 950 मीटर की विद्युत लाईनें बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री एम. आर. विश्नोई ने बताया कि अगस्त माह तक उदयपुर सर्किल में 263 किलोमीटर 980 मीटर 11 केवी की विद्युत लाईन बिछाई गई है, जबकि नागौर सर्किल में 108 किलोमीटर 413 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल में 107 किलोमीटर 628 मीटर, सीकर सर्किल में 93 किलोमीटर 856 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 88 किलोमीटर 878 मीटर, डूंगरपुर सर्किल में 75 किलोमीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 73 किलोमीटर 870 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 64 किलोमीटर 670 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 57 किलोमीटर 604 मीटर, राजसमन्द सर्किल में 55 किलोमीटर 195 मीटर, झुंझुनूं सर्किल मे 48 किलोमीटर 756 मीटर तथा अजमेर शहर सर्किल में 24 किलोमीटर 191 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।
—000—
भू राजस्व अधिनियम के तहत 10 लाख 34 हजार की वसूली
अजमेर, 26 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक भू राजस्व अधिनियम के तहत निगम क्षेत्रा के जिलों में 49 प्रकरणों में कुल 10 लाख 34 हजार रूपए की वसूली की गयी है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री एम. आर. विश्नोई ने बताया कि भू राजस्व अधिनियम के तहत नागौर सर्किल में 20 प्रकरणों में 8 लाख 87 हजार, भीलवाड़ा सर्किल में 28 प्रकरणों में एक लाख 35 हजार तथा अजमेर शहर सर्किल में एक प्रकरण मंे 12 हजार रूपए की वसूली की गयी है।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2015/06/avvnl-thumb.jpg)