मेले और त्योहारों से मिलती है नई ऊर्जा-श्रीमती भाया

पंद्रह दिवसीय डोल मेले का समापन

dolmela82(फ़िरोज़ खान)बारां, 26 सितम्बर। श्री पार्श्वनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने कहा कि मेले मेल-मिलाप का अवसर प्रदान करते हैं। बारां का डोल मेला पूरे क्षेत्र में अपनी विशेश पहचान रखता है। इसके विकास और विस्तार के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।

श्रीमती भाया ने यह बात मंगलवार को पंद्रह दिवसीय ख्यातनाम डोल मेले के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मंे संबोधित करते हुए कही। उन्होंने मेले में आए सभी मेलार्थियों व व्यापारियों का मेले में आने पर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि तीज-त्यौहार और मेले हमारे जीवन को नई ऊर्जा प्रदान करते है और हमारा प्रदेश इसमें काफी समृद्ध है। उन्होंने षांति और सद्भाव पूर्ण मेला आयोजन के लिए बधाई भी दी।

अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन खान ने कहा कि बारंा का डोल मेला जिले की षान है। इसके विकास के लिए सभी को सहयोग देना चाहिए।

अतिविशिश्ट अतिथि पूर्व जिला प्रमुख भरत मारन ने कहा कि बारां का डोल मेला सामाजिक समरसता और भाईचारे के लिए मिसाल है। समय के साथ अब इसके स्वरूप को और अधिक निखारने की आवश्यकता है। इसके लिए समन्वित प्रयास होने चाहिए।

अतिविशिश्ट अतिथि पूर्व जिला प्रमुख रामचरण मीणा ने कहा कि बारां जिले को डोल मेले के नाम से जाना जाता है। इस मेले को अधिक भव्य रूप देने के लिए समाजसेवी और भामाशाहों का सहयोग लिया जाना चाहिए।

मेलाध्यक्ष हरिराज सिंह गुर्जर ने संबोधन में बताया कि मेले के विस्तार के लिए आसपास की जमीनों को वार्शिक लीज के आधार पर किराए पर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में गत वर्श की आय 11 लाख के मुकाबले 15.50 लाख रूपए हुई है जो 40 प्रतिशत अधिक है। वहीं खर्च मंे भी पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी की कमी रही है। डोल मेले के विकास के लिए कच्चे रास्तों को पक्का कराने के साथ अमृत योजना मंे तीन करोड़ रूपए की राशि से डोल तालाब के स्वरूप को भी निखारा जाएगा। आगामी वर्श से डोल मेले में दुकानों का आवंटन ई-आक्शन के माध्यम से किया जाएगा।

समारोह में मेला आयोजन में विशेश सहयोग देने वाले लोगों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। वहीं मेले में विभिन्न मार्केट के दुकानदारों को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्रदान किए गए। अखाड़ों, संगठनों, प्याऊ संचालकों, प्रदर्शनियांे आदि के आयोजकों को भी सम्मानित किया गया।

इस दौरान पूर्व उपजिला प्रमुख प्रकाशचंद नागर, मांगरोल के पूर्व वाइस चेयरमैन असगर अली, विनोद चौपड़ा, रेवती गेरा व षकील छबड़ा, जिला प्रवक्ता अजय दायमा, रामप्रसाद षर्मा, सुरेश सिंघल, अशरफ देशवाली, अमरलाल गुर्जर, इरफान अंसारी, अजीम भाई अटरू सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि मंचासीन थे। इस अवसर पर पार्शद गौरव षर्मा, राहुल षर्मा, शिवशंकर यादव, नियाम मोहम्मद, अखलाक अंसारी, विश्णु षाक्यवाल, साबिर भाई आदि ने अतिथियों का स्वागत किया तथा मेले के भव्य आयोजन के लिए मेलाध्यक्ष का अभिनंदन किया।

error: Content is protected !!