मेडिकल कॉलेज की ट्रस्टी के मिले ४३ करोड़ नगद

डॉ. अशोक मित्तल
डॉ. अशोक मित्तल
बंगालुरू के विदेही मेडिकल कॉलेज की ट्रस्टी सत्याप्रभा जो की चितूर की विधायक हैं और पूर्व कांग्रेस सांसद दीके औदिसावुल्लू की पत्नी हैं, उनके यहाँ आयकर विभाग के छापे में ४३ करोड़ की नगदी 500 व १००० के नोटों के रूप में प्राप्त हुई है.
कहा जा रहा है की छात्रों की मेडिकल में भरती के समय उनसे लिया गया ये काला धन जमा किया हुआ था.
कुछ समय पूर्व भी ऐसे ही एक छापे में रायचूर के एक मेडिकल कॉलेज से 19.५ करोड़ मिले थे.
इतना ही नहीं २६५ करोड़ की अघोषित आय व्हाईट फील्ड के श्रीनिवास ट्रस्ट ने उजागर की है.

डॉ. अशोक मित्तल, मेडिकल जर्नलिस्ट

error: Content is protected !!