गरीब तथा आदिवासियो के उत्थान को सरकार कृत सकल्पित-चौधरी

केन्द्रीय मंत्री ने की अनुसूचित जनजाति मोर्चा कार्यसमिति में शिरकत
उदयपुर पहुचने पर किया मोर्चा पदाधिकारीयो ने किया स्वागत

dsc05737उदयपुर, 29 सितम्बर। भारत सरकार के केन्द्रीय विधि राज्य मंत्री सी.आर. चौधरी ने कहा कि मेवाड शक्ति और भक्ति का स्थल है और यहां प्रदेश भर से आये जनजाति मोर्चा भाजपा कार्यसमिति का आयोजन होना काफी महत्वपूर्ण है। उन्होने प्रदेश भर से आये प्रदेश पदाधिकारियों एवं राज्य के विभिन्न जिलों से आये जिलाध्यक्ष व महामंत्रियों को आहवान किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई सोच के साथ कई महत्वांकांक्षी योजनाओं के माध्यम से गरीब एवं आदिवासियों को विकसित करने के लिये बजट में बढोतरी करने के साथ ही कई योजनायें लागू की है। इन योजनाओं का लाभ हकदारों एवं फायदेमन्द लोगों को मिले उसके लिये वे उनके नजदीक जाये तथा लाभ पहुंचाये।
चौधरी ने कहा कि आजादी के बाद जनजाति के लिये क्या हुआ है, कितनी आबादी है और क्या करना है? इस बारे में भारत सरकार ने गहन विचार मंथन किया है। उन्होने कहा कि देश में यह पहले प्रधानमंत्री है जिन्होने दिल से गरीबों के बारे में सोचा है। वे उनकी कनेक्टीविटी चाहते है। मोदी चाहते है कि गांवों तक यातायात सुगम बने तथा देश में 8.86 आदिवासी चिमनी व लालटेन की रोशनी में रहते है, 20 प्रतिशत बढिया तरीके से रह पाते है लेकिन 80 फीसदी लोगो को अभी भी विकसित करने की आवश्यकता है। मोदी आधारभूत सुविधा प्रदान करने की सोच रखे हुये है और चाहते है कि सरकार का पैसा वास्तविक कार्य पर खर्च हो तभी हालात बेहतर होंगे।
केन्द्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि देश के यह पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है जो चाहते है कि लोगो को रोजगार मिलेगा तो उनका उत्थान होगा। उन्होने कहा कि 2018 तक देश के हर आदिवासी के घरो पर लाईट चमचमायें। इसके लिए दस हजार करोड रूपये भी दिये है। बीपीएल उजला योजना का लाभ भी उन्हें मिलेे। यहां तक कि मोदी ने श्रमिकों के लिए भी योजना बनाई है जो 90 दिन काम करता है उसे भी लाभ मिलेगा। योजना में महानरेगा श्रमिक को भी जुडवा दिया गया है इस योजना में आठवीं तक की पढाई 8 तथा दसवी की पढाई तक 10 हजार रूपये मिलेंगे। 18 साल की उम्र मेें शादी के वक्त पचास हजार भी सरकार उन्हें मुहैया करायेगी। चौधरी ने कहा कि सरकार ने 62 एकलव्य आवासीय स्कूल खोले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है यहां तक कि फर्जीवाडे को रोकने के लिए 24 करोड बने राशन कार्डो में करायी गयी जांच से 2 करोड 30 लाख कार्ड फर्जी पाये गये है।
केन्द्रीय मंत्री समेत मोर्चा के संघटक बी.एस. माथुर, प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक हेमराज मीणा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शान्तिलाल चपलोत, पूर्व सांसद मानवीर भगोरा,पुर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा विधायक फूल सिंह मीणा, गौतम मीणा, उदयपुर भाजपा अध्यक्ष दिनेश भट्ट, एस.टी. मोर्चा जिलाध्यक्ष हरीश मीणा, देहात अध्यक्ष शंकरलाल खराडी, जिला मंत्री संतोष मीणा, सुधीर लटृटा खेमराज गरासिया, पूर्व मंत्री विरेन्द्र मीणा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश मीणा भी मंचासीन थे।
एस.टी. मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हेमराज मीणा ने प्रदेश भर में मोर्चे द्वारा किये गये हर क्षैत्र में अग्रणीय होने का दावा करते हुए कहा कि अब मोर्चा मण्डलों का गठन का काम शुरू करेगा। मीणा ने 17 नवम्बर को मानगढ में होने वाले शिलान्यास तथा अक्टूबर में होने वाले विश्व आदिवासी महोत्सव में भाग लेने की अपील की। पहले सत्र के शुभारम्भ पर प्रदेश व जिला पदाधिकारियों ने अतिथियों का साफाबन्दी कर माल्यार्पण किया। राष्ट्रीय संघटक माथुर ने भी अपने विचार रखें।
दोपहर बाद दूसरा सत्र प्रारम्भ हुआ जिसमें संगठन उसके कार्यो के साथ ही भावी योजनाओं पर विचार मंथन किया गया। कार्यसमिति में रजिस्ट्रेशन भी किया गया।

पुखराज भील
प्रदेश प्रवक्ता
अनुसूचित जनजाति मोर्चा
भाजपा राजस्थान केम्प उदयपुर

फ़िरोज़ खान बारां

error: Content is protected !!