सरकार छात्रों को कर रही है गुमराह

badmer newsबाड़मेर। राजकीय महाविद्यालय में इस वर्ष उर्दु विषय का सेक्सन स्वीकृत करने के बाद भी व्याख्याता की नियुक्ति नहीं व अंग्रेजी, भूगोल, गणित, जुलोजी के रिक्त पद भरने की मांग को लेकर छात्रांे ने सर्वजातिय संयुक्त मोर्चा के छात्रनेता गजेन्द्रसिंह गोरड़िया के नेतृत्व में आयुक्त के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान गजेन्द्रसिंह ने कहा कि उर्दु विषय का सेक्षन स्वीकृत करने के बाद भी व्याख्याता भी स्वीकृति नहीं करना व अंग्रेजी, भूगेाल, गणित, जुलोजी के कई वर्षो से रिक्त पद रखकर सरकार छात्रों को गुमराह कर रही है। रिक्त पद होने से हर वर्ष परिणाम निम्न रहता है।
इस दौरान छात्रनेता गणेषाराम मेघवाल ने बताया कि सरकार छात्रों से शुल्क वसूलने के बाद भी छात्रों को षिक्षा की पूर्ण सुविधा नहीं देती है। इस दौरान छात्रनेता लोकेन्द्रसिंह गोरड़िया, आमीर खान, हाकमसिंह, ताराराम, इकराम खान, चुतरसिंह, सवाईराम, हनुमान शर्मा, जगदीष पूनिया, श्रवण भील, विक्रमसिंह, अक्षय विष्नोई, हारूण ,खान कैेसरसिंह सहित सैकड़ों छात्र मौजूद थे।

गजेन्द्रसिंह
मो. 9983341134

error: Content is protected !!