बीकानेर, 3 अक्टूबर। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि नगर निगम द्वारा संपति विरूपण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही पॉलीथीन धरपकड़ के लिए भी अभियान चलाया जाए।
जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा ‘विशेष स्वच्छ नगर अभियान’ के दौरान साफ-सफाई के साथ-साथ सार्वजनिक भवनों, चौराहों तथा मुख्य मार्गों पर विज्ञापन, हॉर्डिंग आदि लगाकर इनकी सुंदरता बिगाड़ने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। साथ ही पॉलीथीन उत्पादन, विपणन एवं उपयोग करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि शहर के एक मार्केट को आदर्श मार्केट के रूप में विकसित किया जाए। जहां सभी दुकानों के ‘साइन बोर्ड’ एक ही आकार के हों। दुकानों के बाहर बेतरतीब सामान नहीं रहे। डस्ट बीन का उपयोग हो तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि नहरी क्षेत्रा में पानी चोरी रोकने के लिए टीमों का गठन किया जाए। इन टीमों में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नहर विभाग के अधिशाषी अभियंता तथा संबंधित क्षेत्रा के थानाधिकारी को शामिल किया जाए। ये टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में नहरी पानी चोरी रोकने की दिशा में प्रभावी कार्य करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए जाएं। एंटी लार्वल गतिविधियों के साथ-साथ आमजन को जागरूक किया जाए। चिकित्सा विभाग द्वारा इससे संबंधित नियंत्राण कक्ष स्थापित करने के साथ प्रत्येक स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि दशहरा और मोहर्रम के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक दल का गठन किया गया है। इसमें निगम आयुक्त, अतिरिक्त कलक्टर (नगर), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सार्वजनिक निर्माण तथा विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता को सम्मिलित किया गया है। यह टीम संबंधित क्षेत्रों में विद्युत के ढीले तार कसने, पेयजल पाइपलाइन लीकेज दुरूस्त करने, साफ-सफाई, सड़कों के पेंचवर्क सहित शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने टीम को संयुक्त भ्रमण करने के साथ इनकी नियमित समीक्षा के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ.अमनदीप सिंह कपूर, निगम आयुक्त आर. के. जायसवाल, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) एस. के. नवल, निगम उपायुक्त ताज मोहम्मद राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधीक्षक अभियंता दीपक बंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
—–
भामाशाह सुविधा शिविरों में हुआ 9 हजार 275 सदस्यों का नामांकन
बीकानेर, 3 अक्टूबर। जिले में 20 से 30 सितम्बर तक आयोजित ‘भामाशाह सुविधा शिविरों’ में 2 हजार 326 परिवारों एवं 9 हजार 275 सदस्यों का नामांकन किया गया।
जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने बताया कि वित्तीय समावेशन एवं महिला सशक्तिकरण के लिए ‘भामाशाह योजना’ के सुचारू संचालन एवं आमजन को योजना का लाभ उठाने में आ रही समस्याओं एवं शंकाओं के समाधान के लिए शिविरों का आयोजन किया गया था। इन शिविरों में भामाशाह नामांकन के अलावा 3 हजार 809 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं 558 पेंशनधारी लाभार्थियों की समस्याओं का समाधान किया गया। जिले में वर्ष 2014 की जनसंख्या के विरूद्ध अब तक लगभग 14 लाख 80 हजार (58.22 प्रतिशत) व्यक्तियों का भामाशाह नामांकन हो चुका है।
किए गए यह कार्य
शिविरों में बायोमैट्रिक सत्यापन से राशन लेने, कार्ड अथवा अंगुली की छाप से पेंशन, नरेगा, छात्रावृति की राशि आहरण आदि का प्रदर्शन, बैंकिंग लेन-देन एवं लाभ लेने में आ रही अन्य दिक्कतों का समाधान, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्रा लाभार्थियों को जोड़ना एवं अपात्रा लाभार्थियों का नाम सूची से हटाना एवं भामाशाह प्लेटफार्म से लाभ नहीं ले रहे अन्य लाभार्थियों को योजना से जोड़ना इत्यादि कार्य किये गये। शिविरों के दौरान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रचार-प्रसार भी किया गया।
सहायक निदेशक (सांख्यिकी) जी. बी. माथुर ने बताया कि खाद्य सुरक्षा में चयन के आवेदनों की जांच के लिए जिला कलक्टर ने अति. जिला कलक्टर (प्रशासन) एवं कोषाधिकारी का संयुक्त दल गठित किया है। यह दल चयन के आवेदनों की जांच करेंगे। यदि कोई आवेदक चयन के लिए पात्रा होगा, तो उसे जोडने की कार्यवाही भी की जाएगी।
—–
लोकायुक्त सचिवालय में प्रतिनियुक्ति-स्थानांतरण के लिए आवेदन आमंत्रित
बीकानेर, 3 अक्टूबर। लोकायुक्त सचिवालय में शीघ्रलिपिक (हिन्दी) व कनिष्ठ लिपिक के 5-5 के रिक्त पदों के लिए राजकीय कार्यालयों में कार्यरत कम्प्यूटर दक्ष कार्मिकों को प्रतिनियुक्ति या स्थानान्तरण पर लिया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) हरिप्रसाद पिपरालिया ने बताया कि इस संबंध में सभी जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अधीनस्थ इच्छुक कार्मिकों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को, सक्षम अधिकारी द्वारा अपनी अनापत्ति के साथ सचिवालय को अग्रेषित करवाकर सूचित करें।
—–
समाज कल्याण सप्ताह के तहत मंगलवार को होंगे विभिन्न कार्यक्रम
बीकानेर, 3 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मनाए जा रहेे समाज कल्याण सप्ताह के तहत, मंगलवार को बालदिवस के रूप में मनाया जाएगा।
विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र, बालिका गृृह व किशोर गृृह में प्रातः 10 बजे से कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके तहत कमजोर वर्ग की बस्तियों में बच्चों का टीकाकरण व स्वास्थ्य जांच एवं बालिका गृृह व किशोर गृृह के बच्चों की स्वास्थ्य जांच व उन्हें बाल फिल्म दिखाई जाएगी।
——
मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह 4 अक्टूबर से
विभागाध्यक्ष डॉ. के. के. वर्मा ने दी जानकारी, आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
बीकानेर, 3 अक्टूबर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज एवं सम्बद्ध चिकित्सालय वर्ग के मनोरोग चिकित्सा एवं नशामुक्ति विभाग द्वारा 4 से 10 अक्टूबर तक शिव किसन मींडाराम दम्माणी राजकीय मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति विभाग चिकित्सालय में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह की थीम-‘मनोवैज्ञानिक एवं मानसिक स्वास्थ्य प्राथमिक चिकित्सा’ होगी।
मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. के. के. वर्मा ने बताया कि सप्ताह के तहत 4 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे उद्घाटन समारोह, मानसिक स्वास्थ्य, भ्रांतियां एवं वास्त्विकता पर प्रदर्शनी आयोजित होगी। 5 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे अध्यापकों एवं अभिभावकों के लिए बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान, 6 अक्टूबर को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी। इसी प्रकार 7 अक्टूबर को युवाओं में नशे के बढ़ते प्रचलन की वस्तुस्थिति और मनोरोग चिकित्सा एवं नशामुक्ति विभाग में उपलब्ध चिकित्सा पद्धति पर चर्चा, 9 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के मूल विषय ‘मनोवैज्ञानिक एवं मानसिक स्वास्थ्य प्राथमिक चिकित्सा’ पर चर्चा की जाएगी। अंतिम दिन 10 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता रैली और पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
दी जा रही हैं यह सुविधाएं
डॉ. वर्मा ने बताया कि मनोरोग चिकित्सा एवं नशामुक्ति विभाग अस्पताल के आउटडोर सेवाओं के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 170 से 200 मानसिक रोगियों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। इनडोर सेवाओं के माध्यम से प्रतिदिन 40 से 50 मरीज स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। अस्पताल मे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने वालों मे विभिन्न प्रकार के मानसिक विकारों से ग्रसित गंभीर रोगी, विभिन्न प्रकार के नशे जैसे शराब, डोडा-पोस्त, हेरोइन, नशे की गोलियां, भांग, गांजा, तम्बाकू आदि से ग्रसित रोगियों का अत्याधुनिक तकनीकों, मनोवैज्ञनिक तरीकों से इलाज किया जाता है। सरकार की नया सवेरा योजना व विभिन्न सामूहिक प्रयासों से डोडा-पोस्त से मुक्ति पाने वाले व्यक्तियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।
—–
आहरण वितरण अधिकारियों की कार्यशाला 6-7 को
बीकानेर, 3 अक्टूबर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा संचालित एन.पी.एस. साधारण बीमा निधि, मेडिक्लेम, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि आदि योजनाओं एवं ऑन लाइन प्रोजेक्ट से संबंधित ऑन लाइन तथा ऑफ लाइन कार्यों की जानकारी आहरण वितरण अधिकारियों को देने के लिए 6 व 7 अक्टूबर को कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक डी.बी.एस. भंडारी ने बताया कि राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सार्दुलगंज स्थित कार्यालय में 6 अक्टूबर को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक होने वाली कार्यशाला में बीकानेर कोष कार्यालय, शिक्षा विभाग, सिंचित क्षेत्रा विकास विभाग से संबंधित समस्त आहरण व वितरण अधिकारी, दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक द्वितीय चरण में होने वाली कार्यशाला में कोलायत, खाजूवाला, पूगल, छतरगढ़, व लूणकरनसर, उप कोष कार्यालय से संबंधित समस्त आहरण व वितरण अधिकारी हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर को प्रथम पारी में सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक बीकानेर कोष कार्यालय से संबंधित शिक्षा एवं सिंचित क्षेत्रा विकास विभाग के अतिरिक्त अन्य समस्त विभागों के आहरण व वितरण अधिकारी, दोपहर दो से पांच बजे तक के सत्रा में श्री डूंगरगढ़, नोखा उप कोष कार्यालय से संबंधित समस्त प्रकार के आहरण व वितरण अधिकारी हिस्सा लेंगे।
—
14 अक्टूबर को होंगे भामाशाह रोजगार सृजन योजना के साक्षात्कार
बीकानेर, 3 अक्टूबर। भामाशाह रोजगार सृजन योजना अन्तर्गत 16 से 30 सितम्बर तक ऑन-लाईन आवेदन करने वाले आवेदकों के साक्षात्कार 14 अक्टूबर को होंगे। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि पूर्ण आवेदन स्वीकार किए गए है इनके साक्षात्कार 14 अक्टूबर को कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र, चौपडा़ कटला, रानी बाजार, बीकानेर में लिये जायंेगे। पूर्व में ये साक्षात्कार 7 अक्टूबर को होने थे। साक्षात्कार की सूचना आवेदकों को एस.एम.एस. द्वारा ऑन-लाईन सूचना भिजवाई जा चुकी है। साक्षात्कार के लिए आवेदक अपने मूल दस्तावेजों, दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छाया प्रति दो कॉपी में मय दो फोटो सहित उपस्थिति देवें।
——
वन्य जीव सप्ताह के तहत करवाया जंतुआलय का भ्रमण
बीकानेर, 3 अक्टूबर। 62वें वन्य प्राणी सप्ताह के तहत सोमवार को विद्यार्थियों को जन्तुआलय भ्रमण करवाया गया। इस दौरान उन्हें राज्य में पाये जाने वाले वन्य पशु-पक्षियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान उप वन संरक्षक रामनिवास कुमावत, क्षेत्राीय वन अधिकारी भंवरसिंह, पर्यवेक्षक जन्तुआलय रामचन्द्र रेगर ने वन्यजीवों से मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया।
सप्ताह के चौथे दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे गीता चिल्ड्रन स्कूल, बागवानों का मौहल्ला, पुरानी गिन्नाणी बीकानेर के प्रांगण में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । निबन्ध का विषय उच्च प्राथमिक वर्ग में ‘‘मानव जीवन में वन्यजीवों का महत्त्व एवं उच्चतर माध्यमिक वर्ग में ‘‘पारिस्थितिकी तंत्रा में वन्यजीवों का महत्व’’ रखा गया है।
—–
मंगलवार को आएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्राी
बीकानेर, 3 अक्टूबर। दिल्ली के मुख्यमंत्राी अरविन्द केजरीवाल मंगलवार को बीकानेर दौरे पर आएंगे। वे जोधपुर से 1.30 बजे सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर शाम 6 बजे बीकानेर पहुंचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रात 10.30 दस बजे रेल मार्ग द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
mohan thanvi