मां दुर्गा की आरती ईस्ट पोईन्ट स्कूल के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने की

अजमेर दिनांक 04.10.2016 नगर निगम द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव 2016 के तहत पटेल मैदान ग्राउण्ड पर मां दुर्गा की आरती ईस्ट पोईन्ट स्कूल के अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह चौहान सपत्नि एवम् वरिष्ठ सेवानिवृत चिकित्सक फिजिषियन श्री एस.के.अरोडा, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा की गई। इस अवसर पर उपमहापौर सम्पत सांखला, पार्षद श्री समीर शर्मा, मेला अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, श्री प्रदीप राज पारीक, श्री प्रकाश डूडी आदि उपस्थित रहे।
पटेल मैदान स्थित ग्राउण्ड पर गरबा रास का आयोजन सांय 07.30 बजे महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा प्रारम्भ कर किया गया, जिसमें रिद्धम आर्केस्ट्रा के कलाकारों द्वारा गरबा से सम्बंधित गाने व पेरोडी पर गरबा कलाकारों ने जमकर गरबा नृत्य किया। इस अवसर पर पार्षद संयोजक श्री रमेश सोनी, श्री चन्द्रशेखर बालोटिया, श्री चन्द्रेश सांखला आदि उपस्थित रहे। महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि गरबा रास कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतियोगिओं मे से उर्त्कष गरबा रास करने वाले व्यक्तिगत व ग्रुप को प्रतिदिन पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। दिनांक 03.10.2016 को चयनित उर्त्कष डांडिया रास करने वाले व्यक्तिगत पुरस्कार में श्री सुरेष कुमार, संगीता, कोमल परमार, समीर कांत, कविता, रवदीप, बिट्टू मिलानी, निरंजन पोरवाल एवम् ग्रुप में श्रीमति अंजू एण्ड ग्रुप, पूनम एण्ड ग्रुप, लताषा एण्ड ग्रुप, मोनल एण्ड ग्रुप, बेस्ट कपल में दीप्ति/भानू, नितेष/हिना, राहुल/पूनम एवम् 7 डी के 10 कुपन बच्चों को व 10 जीओ सिम प्रतिभागाओं को माध्यमिक षिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष श्री बद्रीलाल जी चौधरी, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये।
जवाहर रंगमंच पर आयोजित श्री रामलीला मंचन में वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा पुष्प वाटिका, नगर भ्रमण, धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर, रावण बाणासुर संवाद आदि प्रसंगों का भावपूर्ण मंचन किया गया। इससे पूर्व भगवान श्री राम की आरती केन्द्रीय सहमंत्री विष्व हिन्दू परिषद श्री आनन्द प्रकाष जी गोयल, जीनगर समाज के अध्यक्ष श्री गुलाबचंद जी पंवार, कोषाध्यक्ष श्री खूबचंद जी सोनगरा एवम् महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा की गई। पार्षद संयोजक श्री भागीरथ जोशी, मेला अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, श्री के.के.त्रिपाठी, श्री रविन्द्र शर्मा, श्री अनिल जैन, श्री सुरेष खन्ना, श्री मुकेष मुर्जवानी, श्री राजेष बंजारा श्री सुनील लखन, श्री तरूण जैन आदि उपस्थित रहें।
संयोजक श्री भागीरथ जोशी ने बताया कि कल दिनांक 05.10.2016 को जवाहर रंगमंच पर आयोजित रामलीला मंचन में जयमाला प्रसंग, लक्ष्मण परसराम संवाद, राम विवाह मैथली पद्धति से आदि प्रसंगों का भावपूर्ण मंचन किया जायेगा।
संयोजक पार्षद श्री सुनिल केन ने बताया कि दिनांक 05.10.2016 को नगर निगम परिसर से सांय 05.00 बजे श्री राम बारात माँ काली के अखाडों के साथ बडी धूमधाम से निकाली जायेगी। राम बारात में श्री राम, भरत, लक्ष्मण, श्रत्रुघन दुल्हे के रूप में एवं महाराज दषरथ, श्री विष्वामित्र, महामंत्री सुमन्त आदि बारात के रूप में घोडे व बग्गियों में प्रस्थान करेंगे। महापौर श्री धर्मेन्द गहलोत ने बताया कि राम बारात नगर निगम कार्यालय से प्रारम्भ होकर गांधी भवन चौराहा, स्टेषन रोड, क्लॉक टॉवर, मदार गेट, गांधी मार्केट, चूडी बाजार, नया बाजार, आगरा गेट, उतार नसिया, फव्वारा चौराहा, बजरंगगढ चौराहा होते हुए जवाहर रंगमंच पर पहुंचेगी जहॉ बारात का भव्य स्वागत किया जायेगा।
मेला अधिकारी
(गजेन्द्र सिंह रलावता)

error: Content is protected !!