डिस्कॉम की बड़ी कार्रवाई से बिजली चोरों में मची खलबली

bhilwara-newsभीलवाड़ा 8 अक्टूबर ः डिस्कॉम की विजिलेंस टीम ने आज तिलकनगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसा आरओ प्लांट पकड़ा जो चोरी की बिजली से चल रहा था। इस प्लांट में 18 किलो वाट की चोरी की जा रही थी। इसके अलावा अन्य कॉलोनियों में भी इस टीम ने 19 घरों में बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं।
अधीक्षक अभियंता एसके सिन्हा ने बताया कि बिजली चोरों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत डिस्कॉम की विजिलेंस टीम द्वारा अल सुबह व रात में छापा मार कार्रवाई शुरू की गई। शुक्रवार को तिलकनगर में चारभुजा आरओ प्लांट पर विजिलेंस टीम ने छापा मारा। जहां छानबीन करने पर पता चला कि यह प्लांट चोरी की बिजली से चल रहा था। इतना ही नहीं इस प्लांट में 18 किलोवाट की चोरी की जा रही थी।
टीम ने प्लांट से बिजली चोरी के लिए लगाये गये उपकरण भी जब्त कर लिये। सिन्हा का कहना है कि इस अकेले प्लांट में ही लाखों रुपए की बिजली चोरी का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि प्लांट संचालक को नोटिस देकर चोरी की गई बिजली की राशि भरने को कहा जाएगा। अगर राशि नहीं भरी गई तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। इसके अलावा विजिलेंस टीम ने 19 अन्य घरों में भी छापे मारे, जहां चोरी की बिजली से विद्युत उपकरण चलाये जा रहे थे। विजिलेंस टीम ने ये कार्रवाई तिलकनगर, कांवाखेड़ा व भवानी नगर में की। सिन्हा ने बताया कि इस टीम में एक्सईएन राजपाल सिंह के साथ ही विजिलेंस टीम मांडल के सहायक अभियंता गजराज सुवालका, राखी यादव, भरत, एसके उपाध्याय, वीके वियोग आदि अभियंता शामिल थे। उधर, इस बड़ी कार्रवाई की खबर से बिजली चोरों में खलबली मची हुई है

आज़ाद नेब
ब्यूरो चीफ़ भीलवाड़ा

error: Content is protected !!